कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देश दिए
ग्रामीण तालाबों में मछली पालन का कार्य करें जिससे ग्रामीणों की आय बढ़ेगी
कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देश दिए
ग्रामीण तालाबों में मछली पालन का कार्य करें जिससे ग्रामीणों की आय बढ़ेगी
खंडवा::कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने मंगलवार को पंधाना जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पंधाना विकासखंड क्षेत्र में संचालित ग्रामीण विकास कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा, जनपद अध्यक्ष पंधाना श्रीमति सुमित्रा काले, सहायक कलेक्टर श्री कृष्णा सुशीर, एसडीएम सुश्री दीक्षा भगोरे व जनपद पंधाना के सीईओ सहित विकासखंड के सभी पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक भी मौजूद थे।
पंचायत सचिव व ग्राम रोजगार सहायक मुख्यालय पर ही रहें
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने उपस्थित पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि आधार और समग्र लिंकिंग के माध्यम से ई -केवाईसी का कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराएं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी सचिवों व रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि वह अपने मुख्यालय पर रहें। उन्होंने कहा कि यदि वे अपने मुख्यालय पर नहीं रह सकते तो विकासखंड के ही किसी अन्य पास के गांव में निवास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यदिवसों में पंचायतों में बैठे और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें।
हर पक्की छत पर लगवाएं रूफवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
कलेक्टर श्री गुप्ता ने पंधाना ब्लॉक के ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों से कहा कि जल शक्ति अभियान में हमारा जिला प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रथम स्थान की रैंक को बरकरार रखने के लिए आगे भी लगातार अच्छा कार्य करना होगा। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिए कि प्रथम चरण में 31 जुलाई तक हर शासकीय भवन की पक्की छत पर रूफवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं। द्वितीय चरण में सभी शासकीय भवनों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों के पक्के मकान तथा जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों के मकानों की पक्की छत पर भी 31 दिसंबर तक रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं, ताकि वर्षा के पानी की एक-एक बूंद जमीन में समाकर भूजल स्तर को बढ़ाए। तृतीय चरण में पेट्रोल पंप व निजी नर्सिंग होम जैसे कमर्शियल भवनों की छतों पर भी रूप वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य 31 दिसंबर तक पूर्ण करें । उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में 5 मत्स्य पालकों को मछली पालन के लिए तैयार करें और ग्रामीण तालाबों में मछली पालन का कार्य करें जिससे ग्रामीणों की आय भी बढ़ेगी और पोषण के स्तर में सुधार भी होगा। उन्होंने कहा कि 30 जून, 2026 तक प्रत्येक पक्की छत पर रूफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाएं।
हितग्राही राशि लेकर भी कार्य न कराए तो धारा 92 का नोटिस देकर वसूली करें
कलेक्टर श्री गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि नल जल योजना के नलों में टोंटी अवश्य लगवाएं। यदि कोई ग्रामीण टोंटी नहीं लगवाता है और उसके कारण पानी व्यर्थ बहता है तो उस पर अर्थदंड की कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें कि पानी की बर्बादी किसी भी स्थिति में ना हो। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि रोजगार गारंटी योजना के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि जो हितग्राही राशि लेकर कार्य नहीं कर रहे हैं, उन्हें धारा 92 का नोटिस देकर वसूली की कार्यवाही करें। उन्होंने पंधाना ब्लॉक की प्रत्येक पंचायत में संचालित विकास कार्यों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सचिवों को पंचायत क्षेत्र के तीन-तीन नालों पर 30 सितंबर तक बोरी बंधान की संरचनाएं बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के आंगनवाड़ी, अस्पताल व स्कूल जैसे शासकीय कार्यालयों में भी नल कनेक्शन दिलाएं तथा गांव में शत-प्रतिशत जलकर वसूली के लिए व्यवस्था निर्धारित करें ताकि पेयजल योजना का संधारण नियमित रूप से हो सके।