Breaking News in Primes

भवानी मंडी कोटा शामगढ़ खण्ड पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया

192 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 57 हजार से अधिक जुर्माना वसूला

0 167

भवानी मंडी कोटा शामगढ़ खण्ड पर ट्रेनों में टिकट चेकिंग अभियान चलाया

192 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए 57 हजार से अधिक जुर्माना वसूला

स्ंवादाता ओम सोनी

कोटा मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए डीआरएम अनिल कालरा के मार्गदर्शन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में लगातार सवारी गाड़ियों में औचक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है विशेष रूप से लोकल सवारी गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी इसी कड़ी में 07 जुलाई को कोटा-शामगढ़ रेल खण्ड पर तीन गाड़ियों गाड़ी संख्या 59838 कोटा-अकलेरा, गाड़ी संख्या 61616 कोटा-नागदा, गाड़ी संख्या 19103 रतलाम-कोटा एवं गाड़ी संख्या 59837 अकलेरा-कोटा सवारी गाड़ियों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस टिकट चेकिंग अभियान में कुल 192 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। जिनसे कुल 57,010 रूपए का जुर्माना वसूला गया। इस अभियान के दौरान शामगढ़ एवं रामगंजमंडी स्टेशनों पर भी बिना टिकट यात्रियों की जाँच की गई। चलाये गये अभियान में रेलवे ने विशेष रूप से लोकल बिना टिकट यात्रा करने वालें यात्रियों की धड़पकड़ की है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन नें बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरन्तर जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि यात्री गाड़ियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा सके। रेल यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें। ताकि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

*फोटो – 000 बिना टिकिट यात्रा वालों पर कार्यवाही करती चेकिंग टीम*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!