Breaking News in Primes

भवानीमंडी युवा संवाद शिविर का हुआ आयोजन दिगंबर संतो ने युवाओं की शंकाओं का किया समाधान

0 60

भवानीमंडी युवा संवाद शिविर का हुआ आयोजन दिगंबर संतो ने युवाओं की शंकाओं का किया समाधान
*संवादाता ओम सोनी*
भवानीमंडी में दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में युवा संवाद शिविर का आयोजन हुआ। दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष विजय जैन जूली, विशाल सांवला, अर्पित जैन सेवालय ने जानकारी में बताया कि इस समय नगर में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्री निष्पक्ष सागरजी व श्री निस्पृह सागरजी महाराज विराजमान है जिनके सानिध्य में रविवार को युवा संवाद शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुनिद्वय द्वारा युवाओं की धर्म संबंधित विभिन्न शंकाओं का समाधान बताया गया। मुनिद्वय के द्वारा कहा गया कि समाज के युवा वर्ग व बुजुर्ग वर्ग को साथ आकर समाज के लिए कार्य करना चाहिए, दान की महिमा पर बात करते हुए बताया कि सभी को अपनी क्षमता अनुसार दान अवश्य करना चाहिए।
इस दौरान पिड़ावा, रामगंजमंडी, जावर, कोटा,भानपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों से युवा शिविर में सम्मिलित हुए। गौरतलब है कि मुनिद्वय द्वारा जैन समाजजनों व नगरवासियों को प्रतिदिन अपने मंगल प्रवचन, जिज्ञासा समाधान, गुरु भक्ति व अर्हम योग के माध्यम से धर्म लाभ दिया जा रहा है।
*फोटो :~ युवाजनो को प्रवचन देते मुनिद्वय*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!