Breaking News in Primes

*कसरावद पुलिस ने 07 वर्षीय बालिका को 24 घंटे के भीतर ढूंढ कर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द*

0 10

थाना कसरावद
*कसरावद पुलिस ने 07 वर्षीय बालिका को 24 घंटे के भीतर ढूंढ कर सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द*

खरगोन जिले से प्राइम संदेश

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा नाबालिग बालक व बालिकाओं को अधिक से अधिक दस्तायबी करने हेतु निर्देशित किया गया था । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारीयों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण:*
दिनांक 04.07.25 को थाना कसरावद पर फरियादी निवासी एकलधारिया ने सूचना दी कि, उसकी लड़की उम्र 07 साल को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर साथ ले गया है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 274/25 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

पुलिस टीम के द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर संदेही की जानकारी जुटाई गई जिसमे पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि, बालिका को दिनेश पिता राजू कटारे उम्र 34 साल निवासी पंथ बडदिया थाना बेटमा जिला इन्दौर अपने साथ ले गया है । प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया जहां पुलिस टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के कब्जे से बालिका को सकुशल दसत्याब कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है । बालिका के कथनों के आधार पर प्रकरण मे अग्रिम विवेचना जारी है ।

उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी मण्डलेश्वर श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी कसरावद निरीक्षक राजेन्द्र बर्मन के नेतृत्व में उनि जितेन्द्र कवचे, प्रआर.659 महेश मालवीय, आर.622 मुकेश मुवेल, आर.451 रुगनाथ, आर.776 रामू एवं सायबर सेल खरगोन का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!