थाना मण्डलेश्वर
*खरगोन पुलिस ने राहगीर से हुई लूट का किया 36 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश*
खरगोन जिले से प्राइम संदेश
• *ग्राम नान्द्रा मे हुई थी राहगीर के साथ लूट की घटना*
• *पुलिस ने तत्काल कार्यवाही कर लूट की घटना मे शामिल 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार*
• *आरोपियों के कब्जे से लूट की सम्पूर्ण राशि 5000/- रुपये नगदी व आरोपियों के मोबाईल कीमती लगभग 45000/- रुपये के किए जप्त*
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में लूट एवं अन्य सम्पत्ति संबंधी अपराधो की घटनाओ की पतारसी एवं अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन श्रीमति शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना मंडलेश्वर पुलिस टीम ने 36 घंटे के भीतर लूट की घटना का खुलासा करने मे बड़ी सफलता मिली है ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 04.07.2025 को थाना मण्डलेश्वर पर फरियादी गणेश निवासी ग्राम वणी ने सूचना दी कि, 04 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ग्राम नान्द्रा टेंची ग्राउण्ड के पास उसके साथ मारपीट तथा छीन झपटी कर 5000 रूपये व एक मोबाईल रेडमी कम्पनी का मोबाईल लुट कर ले गये है । सूचना प्राप्ति पर थाना मण्डलेश्वर पर अपराध क्रमांक 202/2025 धारा 309(4), 309(6) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा लूट की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी मण्डलेश्वर श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे पुलिस थाना मंडलेश्वर से पुलिस टीम का गठन कर तत्काल अज्ञात आरोपियों की तलाश करने व घटना का खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया । प्राप्त निर्देशों के परिपालन मे गठित पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया व मौके पर कुछ मत्वपूर्ण साक्ष्यों को जुटाया गया साथ ही फरियादी से विस्तृत चर्चा कर अज्ञात आरोपियों के हुलिये के बारे मे जानकारी भी जुटाई गई ।
पुलिस टीम के द्वारा उक्त लूट की घटना मे घटना स्थल पर आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज भी खंगाले गए व मुखबिरों को भी जानकारी एकत्रित करने के लिए लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि, लूट की घटना मे शामिल आरोपी वाचू पॉइंट रोड पर प्लांट नंबर 03 के पास देखे गए है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम को वाचू पॉइंट तत्काल रवाना किया गया जहां पुलिस टीम को 04 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगे । पुलिस टीम के द्वारा मौके पर 03 व्यक्तियों को पकड़ा गया व चौथा मौके पर से भाग निकला ।
पुलिस टीम के द्वारा पकड़े गए तीनों व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम 1. जयपाल उर्फ जगदीश पिता देवाराम रबारी उम्र 18 साल निवासी ग्राम वालराई तहसील राने जिला पाली राजस्थान 2.मोहनलाल पिता राणाराम रबारी उम्र 18 साल निवासी बडगाँवडा तहसील सुमेरपुर जिला पाली राजस्थान 3.नारायण पिता लालाराम रबारी उम्र 20 साल निवासी ग्राम हिंगोली तहलील सुमरेपुर जिला पाली राजस्थान का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा तीनों को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाकर पृथक-पृथक पूछताछ करने पर उन्होंने उक्त लूत की घटना को कारित करना स्वीकार किया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूट की सम्पूर्ण राशि नगदी 5000/- रुपये नगदी व आरोपियों के मोबाईल कीमती लगभग 45000/- रुपये के किए जप्त को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
*गिरफ्तार आरोपियों के नाम*
1. जयपाल उर्फ जगदीश पिता देवाराम रबारी उम्र 18 साल निवासी ग्राम वालराई तहसील राने जिला पाली राजस्थान
2. मोहनलाल पिता राणाराम रबारी उम्र 18 साल निवासी बडगाँवडा तहसील सुमेरपुर जिला पाली राजस्थान
3. नारायण पिता लालाराम रबारी उम्र 20 साल निवासी ग्राम हिंगोली तहलील सुमरेपुर जिला पाली राजस्थान
*पुलिस टीम*
उक्त प्रकरण मे एसडीओपी मण्डलेश्वर श्री मनोहर गवली के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मण्डलेश्वर उनि दीपक यादव के नेतृत्व मे उनि. प्रवीण निकुम, सउनि. लक्ष्मीनारायण बडोदिया, सउनि. रमेश वास्कले, प्र.आऱ. 634 दिनेश, प्र.आर. 536 गुमानसिंह , प्र.आऱ. 754 फारुख, आर. 287 अमित, आऱ. 821 अभिषेक, आर. 480 आशिष भायल, आर. 537 शैलेष, आऱ. 250 शिवकुमार, आर. 309 राजकुमार, सैनिक 77 चेतन व सायबर सेल से अभिलाष डोंगरे का विशेष योगदान रहा ।