Breaking News in Primes

विनय बाल मंदिर में विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ,

0 14

विनय बाल मंदिर में विद्यार्थियों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ,

 

 

खरगोन जिले से प्राइम संदेश

 

 

विद्यार्थी बोले पालको को करेंगे जागरुक

खरगोन। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत शहर के जैतापुर स्थित विनय बाल मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल में जागरुकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां यातायात थाना प्रभारी रमेष सोलंकी ने बताया कि यातायात नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाएं रोकी जा सकती हैं। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि उनकी सतर्कता और जागरूकता सड़क सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। जिले में यातायात नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। चालान किए जा रहे हैं। नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाई जा रही है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क हादसों को कम करना और लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है। स्कूल संचालक उज्जवल अत्रे ने कहा कि पुलिस ने त्र छात्र-छात्राओं को जागरुक किया है, ताकि वे अपने परिवार और आसपास के लोगों को भी यातायात नियमों के प्रति सजग कर सकें। निष्चित इस अभियान से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने के साथ ही लोग नियमों का पालन करने के लिए प्रेंरित होंगे। विद्यार्थियों ने कहा कि हम खुद वाहन संचालन के दोरान इन नियमों का पालन करेंगे साथ ही अपने परिजनों, रिष्तेदारों और परिचितों को भी नियमों का पालन करने का आह्वान करेंगे। इस दौरान शाला के प्राचार्य एवं प्रआर.705 मोहन बर्फा, आरक्षक 03 सुनिल ने छात्र-छात्राओं को पंपलेट बांटे गए, जिनमें यातायात सुरक्षा के संदेश दिए गए। विद्यार्थियों को जागरुक करते हुए कहा गया कि मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन न चलाएं। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। कार में सीट बेल्ट का उपयोग करें। वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। सड़क संकेतों का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाएं। इन नियमों की जानकारी होने से विद्यार्थी अपने परिजनों, परिचितों को जागरुक कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!