स्थानांतरण पर आयोजित किया गया विदाई समारोह कार्यक्रम
जुन्नारदेव —– शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव में रसायन शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ कुंजन सिंह सोनगरा के स्थानांतरण पर महाविद्यालय स्टाफ द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा डॉ सोनगरा द्वारा ईमानदारी और निष्ठा से किए गए कार्य का बखान किया गया। डॉ संगीता वाशिंगटन द्वारा उन्हें कर्तव्य निष्ठ और हंसमुख व्यक्तित्व बताया गया। प्रो आरके चंदेल द्वारा उनके साथ बिताए गए खट्टे मीठे लम्हों की जानकारी साझा की। खेल अधिकारी नीरज पाल द्वारा उन्हें मिलनसारिता का पर्याय बताया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो मनोज मालवीय द्वारा किया गया। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से डॉ रश्मि नागवंशी, डॉ एके शेण्डे, डॉक्टर कविता मुकाती, डॉ रीना मेश्राम, प्रो मोहम्मद आबिद, डॉ गुंजा माहोरे, डॉ राहुल भारती, प्रोफेसर जागृति उईके, प्रो प्रवीण बोबडे सहित महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित था।