Breaking News in Primes

तीन पदों के लिए त्रिकोणी मुकाबले में कल संपन्न होगा अधिवक्ता संघ मझौली का चुनाव।

वीरेंद्र सिंह निर्वाचन तथा अशोक सिंह, अंकुर तिवारी सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त,154 अधिवक्ता करेंगे मतदान। 

0 239

तीन पदों के लिए त्रिकोणी मुकाबले में कल संपन्न होगा अधिवक्ता संघ मझौली का चुनाव।

 

वीरेंद्र सिंह निर्वाचन तथा अशोक सिंह, अंकुर तिवारी सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त,154 अधिवक्ता करेंगे मतदान।

 

*अरविंद सिंह परिहार सीधी*

 

अधिवक्ता संघ के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनः 2 वर्ष के लिए जिले में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जा रही है इसी कड़ी में मझौली अधिवक्ता संघ का चुनाव कल 4 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को तीन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए संपन्न हो रहा है। जिसके लिए निष्पक्षता पूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर बार एसोसिएशन द्वारा एडवोकेट वीरेंद्र सिंह को निर्वाचन अधिकारी तथा एडवोकेट अशोक सिंह एवं अंकुर तिवारी को सह निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों पदों में त्रिकोणी मुकाबला चल रहा है प्रत्याशी भी मतदाता अधिवक्ताओं से लगातार संपर्क कर रहे हैं जो तहसील एवं सिविल न्यायालय में इधर-उधर झुंड में खड़े देखे जा रहे हैं।

 

सह निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट अशोक सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि संघ में मुख्य रूप से 6 पद के लिए निर्वाचन संपन्न कराया जाता है जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव निर्वाचित होते हैं।

तीन पद कोषाध्यक्ष, पुस्तकालय अध्यक्ष, सहसचिव के एक-एक नामांकन फॉर्म दाखिल हुए हैं जो निर्विरोध रूप से निर्वाचित माने जाएंगे। तीन पद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सचिव पद के लिए तीन-तीन नामांकन फॉर्म दाखिल है जिसमें अध्यक्ष के लिए एडवोकेट सुधीन्द्र कुमार शुक्ला, महेंद्र सिंह गौतम, रमेश शर्मा उपाध्यक्ष के लिए एडवोकेट कमलेश सिंह, द्वारिका प्रसाद वैस, मूल शंकर कचेर तथा सचिव पद के लिए एडवोकेट राजेश द्विवेदी, श्याम सुंदर कुशवाहा, श्याम कार्तिक पांडे ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जिसके लिए कल 4 जुलाई को सुबह 10 बजे से शिविल न्यायालय मझौली में निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी शाम तक परिणाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!