*झिरनिया। खरगोन*
*संवाददाता दिलीप बामनिया*
- *एसडीओ ने किया सड़क निर्माण का निरीक्षण*
चित्तौड़गढ़ भुसावल मार्ग से जुड़ने वाला दामखेड़ा फाटा से, झिरन्या भीकनगांव ,पीडब्ल्यूडी pwd,के अंतर्गत बनने वाला रोड की गुणवत्ता निरीक्षण करने के लिए पहुंचे PWD के अधिकारी एसडीओ भिकनगांव लोकेश चौहान गुणवत्ता दर्शाते हुए निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने के लिए बिंदल डेवलपपर्स को निर्देश दिए,, बारिश को चलते भी है निर्माण कार्य किसी प्रकार की कोई जनहानि,ना, हो ताकि यातायात के साधन कच्ची रोड पर फिसलने से डर बना रहता है एसी, जनहानि नाहू, ऐसे ठेकेदार को बचाव के निर्देश दिए , SDO भिकनगांवpwdके लोकेश चौहान एवं कर्मचारियों द्वारा पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्य सही ढंग से एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जा रहा है मौके पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सराहनीय,कार्य की प्रशंसा की गई ग्रामीण जनों ने भी अपने-अपने विचार पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को बताएं बहुत शीघ्र निर्माण हो रहा है हमें कोई दिक्कत नहीं है, विगत दिनों में ठेकेदारों की बिना नंबर के डंपरों की शिकायत सोशल मीडिया पर सुनने को मिली जो की थाना प्रभारी को आवेदन देकर सूचित किया गया इस पर भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से पूछा गया तो कहां की अभी-अभी मुझे संज्ञान में आया है,,,इस, विषय पर चैनपुर पुलिस थाना प्रभारी नाथूराम रंधावा, ने बताया कि,,दो डंपर के 500,, 500
,सो रु,चालान काटे,,,,,,,,,,, ऐसी जानकारी प्राप्त हुई,, सड़क निर्माण का कार्य इस प्रकार है भीकनगांव झिरनिया पाटलिया, दामखेड़ा पास लंबाई 39,20, किलोमीटर p,a,c राशी रुपए,, 69 करोड़, 63 अनुबंधित राशि,, 58, 35 करोड़,,, 18 माह21 जुलाई
2026 तक पूर्णता होगी, सड़क की चौड़ाई 12 मीटर की रहेगी फॉर्मेशन चोड़ाई कवरेज चोड़ाई,7 मी रहेगी ऐसा सड़क निर्माण का इंस्ट्रूमेंट दिया गया
*संवाददाता दिलीप बामनिया*