Breaking News in Primes

जनपद में शैक्षिक सत्र का उत्साहपूर्ण शुभारंभ’ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक नई शुरुआत-जिलाधिकारी

0 21

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

परिषदीय विद्यालयां में नव-प्रवेशित बच्चों को रोली-चन्दन का टीका लगाकर किया गया स्वागत-जिलाधिकारी

कौशाम्बी: जनपद के समस्त प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में आज से नए शैक्षिक सत्र की औपचारिक शुरुआत हो गई। लगभग 1.36 लाख नामांकित बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ विद्यालयों की ओर रुख किया, जिससे शिक्षा के प्रति जागरूकता और समर्पण का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत हुआ।

जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने विकास खण्ड सरसवॉ स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पुनवार तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय कुऑडीह(1-8), प्राथमिक विद्यालय टेवॉ प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय टेवॉ एवं प्राथमिक विद्यालय गौसपुर टिकरी, विकास खण्ड मंझनपुर में ’स्कूल चलो अभियान’ का शुभारंभ करते हुए नन्हे छात्रों का टीका कर स्वागत किया। उन्होंने कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पुस्तकें, पेन, पेन्सिल और (स्कूल बैग आदि) भेंट किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि बच्चो, मन लगाकर पढ़ाई करें, यही समय है जब आप अपने भविष्य की नींव मजबूत कर सकते हैं। देश को आप जैसे होनहारों की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने विद्यालय में बच्चों की संख्या बढ़ाने हेतु प्रधानाचार्य को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में दिव्यांग अनुकूल शौचालय, स्वच्छ पेयजल की सुविधा, कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगर पंचायतों द्वारा कराया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि ष्मैं समस्त अध्यापकगण, जो वास्तव में मां सरस्वती के प्रतिनिधि हैं, से अपील करता हूं कि वे पूर्ण निष्ठा और समयबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। साथ ही, अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। मैं सभी अधिकारियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को नवशैक्षिक सत्र के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विश्वास है कि शिक्षा विभाग और सहयोगी संस्थाएं मिलकर शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयीय सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करेंगी।ष् उन्होंने कहा कि इस वर्ष निदेशालय के समन्वित प्रयासों से सभी विद्यार्थियों को समय पर किताबें और शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे सत्र की शुरुआत व्यवस्थित एवं सकारात्मक ढंग से हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!