झालावाड़ कलेक्टर नें सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित कर दिये निर्देश
संवादाता ओम सोनी
जिला कलेक्टर झालावाड़ अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में सोमवार को सभ्ी विभागो की आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।ंशहरी क्षेत्र में अधिक जलभराव वाले क्षेत्रों में निगरानी रखने मुनादीकर जागरुक करनें,मानूसन के दौरान सभी नालों एवं अन्य क्षेत्रों में व्यापक सफाई व्यवस्था करने, जिले के सभी बांधों की वर्तमान जल भराव की स्थिति की जानकारी लेकर सतर्कता बरतने तथा आपदा की स्थिति में तैयार रहने, जिला शिक्षा अधिकारी को जर्जर राजकीय विद्यालयों के भवनों के लिए आवश्यक कार्यवाही करने, विद्यालयों में जहरीले कीटों, सांप इत्यादि से बचाव हेतु उचित व्यवस्था कराने, विद्यालयों में सम्पूर्ण स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित करने के चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान की समीक्षा कर पौधारोपण का कार्य करवाने, साप्ताहिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने, जिले में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति तथा मानसून के दौरान विद्युत संबंधी कार्यों से जुड़े कार्मिकों को सतर्कता से कार्य करवाने हेतु निर्देश दिए। 9 जुलाई तक चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा में ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों की प्रगति की समीक्षा कर अधिक से अधिक लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। सम्पर्क पोर्टल पर जिन विभागों के अन्तर्गत 30 से 45 दिन के मध्य के प्रकरण लम्बित चल रहे हैं उनका शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए साथ ही सभी विभागों की योजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर सत्यनारायण आमेटा, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ अभिषेक चारण सहित सभी विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो – बैठक लेते झालावाड़ जिला कलेक्टर राठौड़
————————————————