Breaking News in Primes

सभासदों को पुराने कार्यों की जानकारी न मिलने पर मासिक बोर्ड बैठक हुई स्थगित

0 5

News By- हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

*कमीशनखोरी के आरोप में सभासदों का लगातार बैठक का बहिष्कार*

भरवारी/ कौशाम्बी:  नगर पालिका कार्यालय के आंबेडकर भवन में सोमवार को आयोजित मासिक बोर्ड बैठक में सभासदों को पुराने प्रपोजल की अधिशासी अधिकारी द्वारा जानकारी न मिलने पर बैठक स्थगित कर नए कार्यों की सूची व विकास कार्य पर चर्चा करने से मना किया ।

वॉर्ड 14 सौहार्द नगर के नबीपुर स्थित अम्बेडकर भवन में सोमवार को मासिक बोर्ड बोर्ड की बैठक (विकास कार्य पर चर्चा हेतु औपचारिक बैठक)आयोजित की गई। कुल 25 वार्डों के सभासद में सिर्फ 15 वार्डों के सभासद बैठक में शामिल हुए ।
बैठक में ईओ रामसिंह और अध्यक्ष कविता पासी ने सभासदों से क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों का प्रपोजल मांगा,इस पर सभासद सूरज भान यादव, विक्रम सिंह ने कहा कि  पिछली पांच बैठकों में दिए गए प्रपोजल की स्थिति स्पष्ट की जाए। इस संबंध में अध्यक्ष कविता पासी ने अधिशासी अधिकारी रामसिंह को कहा कि अभी तक अपने सभी सभासदों को उनके वार्डो में हुए पुराने प्रपोजल की जानकारी क्यों नहीं दी गई, तो उन्होंने कहा कि दे दिया जाएगा। वही सभासदों सूरज भान यादव,विक्रम सिंह एडवोकेट, वीरेन्द्र गौतम, हेमा केसरवानी और ज्योति गुप्ता का  आरोप है, कि सड़क, नाली और नाला निर्माण के काम घटिया हैं। पहली ही बरसात में आधा दर्जन नाले बह गए। संबंधित ठेकेदार पर कार्यवाही की जाए, वही टेंडर मिलने के बाद भी काम न शुरू करने वाले ठेकेदारों पर भी कार्यवाही की जाए, इस संबंध में अधिशासी अधिकारी रामसिंह ने कहा कि ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दी गई है, तीन बार नोटिस भेजने के बाद उन्हें काली सूची में डाल दिया जाएगा।

*कमीशनखोरी के आरोप में सभासदों का लगातार बैठक का बहिष्कार*

नगर पालिका परिषद भरवारी में सोमवार को आयोजित बोर्ड कमेटी की बैठक एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई. नबीपुर स्थित अम्बेडकर भवन में बुलाई गई इस बैठक का सभी 25 वार्डों के सभासदों में से 19 ने बहिष्कार कर दिया. इन सभासदों ने पालिका कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की और नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर 40% कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया.
बैठक शुरू होते ही ईओ रामसिंह और अध्यक्ष ने उपस्थित सभासदों से आगामी विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे. इस पर सभासदों ने तत्काल पूर्व में दिए गए प्रस्तावों की प्रगति रिपोर्ट पर जवाब मांगा. सभासदों का आरोप था कि शपथ ग्रहण के बाद यह छठवीं बोर्ड बैठक थी, लेकिन पिछली पांच बैठकों में दिए गए प्रस्तावों पर कितना काम हुआ और कितना लंबित है, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. सभासदों ने साफ कहा कि जब तक पुराने कार्यों का हिसाब नहीं मिलेगा, तब तक वे नए प्रस्ताव नहीं देंगे.
अध्यक्ष और ईओ द्वारा पुराने प्रस्तावों की जानकारी देने में असमर्थता जताए जाने पर हंगामा और बढ़ गया. उपस्थित सभी 19 सभासदों ने तत्काल बैठक का बहिष्कार कर दिया और पालिका गेट पर आकर अध्यक्ष व ईओ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी शुरू कर दी।
प्रदर्शनकारी सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका में अब तक हुए सभी सड़क निर्माण, नाली निर्माण, नाला निर्माण और बिजली के कार्य पूरी तरह से कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गए हैं. उन्होंने दावा किया कि पहली ही बरसात में नगर क्षेत्र में बनाए गए आधा दर्जन नाले पानी में बह गए और सड़कें व अन्य निर्माण कार्य गुणवत्ताहीन साबित हुए. सभासदों ने सीधे तौर पर पालिका में चल रहे हर काम में 40% कमीशन लिए जाने का आरोप लगाया।
यह लगातार छठवीं बार है जब भरवारी नगर पालिका की बोर्ड बैठक का सभासदों द्वारा बहिष्कार किया गया है, जो पालिका के अंदर व्याप्त गतिरोध और कथित भ्रष्टाचार की गंभीर स्थिति को दर्शाता है. इस घटना से क्षेत्र के विकास कार्यों पर सवाल खड़े हो गए हैं और आम जनता में भी रोष व्याप्त है।

इस संबंध में अध्यक्ष कविता पासी ने कहा कि पिछली बैठक में पारित हुए प्रस्ताव के रजिस्टर बना कर उनके बुकलेट सभी सभासदों को दिए जाए, नए विकास कार्यों पर चर्चा करने व प्रताव देने को कहा गया तो रजिस्टर में कुछ सभासदों ने हस्ताक्षर नहीं किए, नगर क्षेत्र में एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जाने से पहले सभी सभासदों को अवगत करा कर जाना पड़ा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!