Breaking News in Primes

पुलिस नहीं रोक सकती रेप की घटना- डीजीपी – DGP

मोबाइल और परिवार दोषी::डीजीपी कैलाश मकवाना

0 17

*पुलिस नहीं रोक सकती रेप की घटना- डीजीपी – DGP*

 

*मोबाइल और परिवार दोषी::डीजीपी कैलाश मकवाना*

 

*पुलिस कंट्रोल में की समीक्षा बैठक*

भोपाल(ब्यूरो)।अपराध पर नकेल लगाने का काम पुलिस का है। जनता यही उम्मीद करती है कि पुलिस अपराधियों से उन्हें बचाएगी। रेपिस्टों से हमारी बच्चियों को बचाएगी। लेकिन पुलिस के मुखिया डीजीपी कैलाश मकवाना ने दो टुक कहा कि रेप की बढ़ती घटना को रोकना पुलिस के बस में नहीं है। इसके लिए मोबाइल और परिवार जिम्मेदार है। मोबाइल और परिवार दोषी डीजीपी कैलाश मकवाना शनिवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद जोन के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।इस दौरान अपराध और कार्रवाई की समीक्षा की इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने प्रदेश में रेप की बढ़ती घटनाओं पर कहा कि रेप की घटना रोकना पुलिस के बस में नहीं। इसके लिए मोबाइल और परिवार जिम्मेदार है। उन्होंने इस पर विस्तार से बात करते प्रदेश में बढ़ती हुई दुष्कर्म के लिए मोबाइल और इंटरनेट पर परोसी जा रही अश्लीलता और समाज की नैतिकता में आई गिरावट को जिम्मेदार बताया। इसके बाद उन्होंने कहा कि बच्चों पर पहले मां बाप और शिक्षकों का होल्ड था, लेकिन अब नहीं रहा।

 

*पुलिस कंट्रोल में की समीक्षा बैठक*

 

मध्य प्रदेश के पुलिस के मुखिया मकवाना सिंहस्थ को लेकर पुलिस की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान जोन में अपराध और कार्रवाई की समीक्षा के लिए शनिवार को उज्जैन पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने पत्नी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए और नंदी में शिव आराधना की। इसके बाद पुलिस कन्ट्रोल रूम में जोन के अधिकारियों की बैठक लेकर अपराधों और कार्रवाइयों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा.निर्देश दिए। बैठक के बाद डीजीपी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में पौधा रोपण किया। इस दौरान एडीजी उमेश जोगा डीईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा भी मौजूद थे।

 

*8500 पदों पर की जाएगी भर्ती*

 

पुलिस कंट्रोल रूम पर डीजीपी मकवाना ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि पुलिस विभाग में जल्दी ही 8500 पदों पर भर्ती की जाएगी उन्होंने कहा कि पुलिस ने नक्सली फ्रंट पर भी बेहतर काम किया हैए जिसका नतीजा यह रहा कि प्रदेश में दस बड़े नक्सली मारे गएए जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है उन्होंने प्रदेश में डिजिटल अरेस्ट केस पर अंकुश लगाने का दावा भी किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!