90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज को बड़ी खबर : PWD के 8 अफसरों को किया सस्पेंड, डिजाइन और निर्माण एजेंसी भी ब्लैकलिस्ट
टेढ़े पुल के जिम्मेदारों का सीधा इलाज हो गया, लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश
90 डिग्री मोड़ वाले ब्रिज को बड़ी खबर : PWD के 8 अफसरों को किया सस्पेंड, डिजाइन और निर्माण एजेंसी भी ब्लैकलिस्ट
टेढ़े पुल के जिम्मेदारों का सीधा इलाज हो गया, लोक निर्माण विभाग मध्यप्रदेश
देश को अब मालूम चला, किसने बनाया ये मुजस्समा : कुछ समय पहले वायरल हुआ था
भोपाल । भोपाल के टेढ़े पुल के जिम्मेदारों का सीधा इलाज हो गया, ऐशबाग आरओबी निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही के लिए दो चीफ इंजीनियर सहित सात इंजीनियर किए गए निलंबित।एक रिटायर्ड सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर के खिलाफ की जाएगी। त्रुटिपूर्ण डिज़ाइन देने पर निर्माण एजेंसी व डिज़ाइन कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट किया गया,
1. जीपी वर्मा मुख्य अभियंता
2. संजय खंडे मुख्य अभियंता
3. जावेद शकील, कार्यपालन यंत्री
4. शबाना रजक कार्यपालन यंत्री (डिजाइन)
5. सोनल सक्सेना, सहायक यंत्री (डिजाइन)
6. उमाशंकर मिश्रा, उपयंत्री
7. रवि शुक्ला, उपयंत्री
8. एमपी सिंह, सेवानिवृत्त अधीक्षण यंत्री