भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा
संवादाता ओम सोनी
विधानसभा क्षेत्र गरोठ भानपुरा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी एवं रमेश धाकड़ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक का आयोजन किया इस बैठक में प्रधानमंत्री द्वारा कल प्रातः 11.00 बजे प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ स्तर पर सुनने और जन-जन तक पहुँचाने की रणनीति को लेकर क्षेत्रीय विधायक चंदर सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में सभी कारकर्ताओ से विचार विमर्श किया गया जिससे की अधिक से अधिक लोगो के द्वारा मन की बात कार्यक्रम को सुना जा सके इसी के साथ ही आगामी 4 जुलाई को विधानसभा क्षेत्र के विधायक चंदर सिंह सिसोदिया के जन्मदिन को लेकर होने वाले कार्यक्रम एवं आयोजनों की भी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में कार्यक्रम को भव्य एवं जनकल्याणकारी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया गया।
फोटो :~000 बैठक में विधायक एवं भाजपा कार्यकर्ता