Breaking News in Primes

बारिश चेतावनी : मप्र में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 10 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी

बैतूल, छिन्दवाड़ा, झाबुआ-अलीराजपुर, शहडोल, धार, सहित इन जिलों में अति बारिश का अलर्ट

0 1,009

बारिश चेतावनी : मप्र में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम, 10 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट जारी

 

बैतूल, छिन्दवाड़ा, झाबुआ-अलीराजपुर, शहडोल, धार, सहित इन जिलों में अति बारिश का अलर्ट

 

24 घंटे में 8 इंच तक गिर सकता है पानी इन जिलों में मौसम विभाग की जारी किया अलर्ट

 

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम विभाग में आगामी मानसून की चेतावनी देते हुए पिछले 4 दिनों में भारी बारिश की चेतावनी अलग-अलग जिलों को लेकर जारी किया जिसमें बताया गया है कि कुछ जगह पर 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिर सकता है आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो चुका है कुछ जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है वहीं कुछ जिले अभी भी पानी की प्यास से रखें हैं ।

 

तेज बारिश का अलर्ट

 

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम ठंडा रहेगा। हवा की दिशा दश्चिण-पश्चिम और गति 9 से 15 किमी प्रति घंटे रिकॉर्ड की जाएगी। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊपर से दो टर्फ गुजर रही है। इसके अलावा साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम भी एक्टिव है, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है।

सिस्टम की वजह से भारी बारिश का अलर्ट है, अगले चार दिन तक कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है। जिले में पिछले 24 घंटे मे 26.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 98.3 मिमी थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिमी है।

 

ये भी पढ़ें: Metro Project: ‘ओरेंज’ और ‘ब्लू लाइन’ के 23 स्टेशनों लिए करना होगा इंतजार

 

इन जिलों में गिरा पारा

 

आंधी-बारिश से गर्मी का असर कम हुआ है। तापमान में गिरावट आई है। भोपाल, इंदौर सहित 15 से ज्यादा जिलों में दिन-रात का पारा लुढ़का है। नरसिंहपुर में रात का पारा सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री गिरा है। बैतूल 1, दतिया 1.5, खंडवा 4.8, खरगोन 4.5, पचमढ़ी 4.6, राजगढ़ 3.1, नवगांव 2.9, रीवा 1.1, सतना 3.3 और सिवनी 1.9 में तापमान में गिरावट आई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!