Breaking News in Primes

प्रतापगढ़: माँ-बेटे और पिता की मिली लाश, छह माह का बच्चा और बुजुर्ग महिला सुरक्षित

0 51

News By-नितिन केसरवानी

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आज सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में एक घर से एक ही परिवार के तीन लोगों के शव बरामद किए गए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों में मां, बेटा और बहू शामिल हैं, जबकि घर में मौजूद छह माह का मासूम बच्चा और एक बुजुर्ग महिला सुरक्षित मिलीं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

अंकित के साथ उसकी पत्नी रिया पटवा (24) मां आशा पटवा (48), नानी यशोदा देवी (70) और छह माह का अंकित का दुधमुंहा बच्चा घर के ऊपरी मंजिल पर रहता था। घर में नीचे अंकित ने जनरल स्टोर की दुकान खोल रखी थी।

बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद थे। सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में अंकित, उसकी पत्नी रिया और अंकित की मां आशा का शव बेड पर पड़ा मिला। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। सुबह मृतक अंकित की नानी यशोदा देवी दुधमुंहे बच्चे के साथ नीचे उतरी और लोगों को घटना की जानकारी दी।

यह जानकारी मिलते ही सभी के होश उड़ गए। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय व सीओ रामसूरत सोनकर के साथ लीलापुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की छानबीन में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत होने की आशंका व्यक्त की गई है।

मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम बुलाई गई। पुलिस खाने में जहरीला पदार्थ मिलाए जाने की बात कह रही है। घटना की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। अंकित की नानी मंदबुद्धि है, जिस कारण वह कुछ बोल नहीं पा रही। आसपास के लोगों में चर्चाओं पर गौर करें तो घटना की वजह जमीन विवाद या सूदखोरी है। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!