बड़ी खबर::सिंगरौली बैढन बना मौत का अड्डा
लोगो ने भारी संख्या में सहायता राशि एकत्रित की और विनय के माता पिता को सौप
*सिंगरौली बैढन बना मौत का अड्डा*
लोगो ने भारी संख्या में सहायता राशि एकत्रित की और विनय के माता पिता को सौप
बीते बुधवार को जिला मुख्यालय बैढन के मुख्य मार्ग पर राखड़ के बड़े वाहन से एक्सीडेंट में कथूरा निवासी विनय पांडेय की दर्दनाक मृत्यु हो जाती है
बैढन में अभी एक चिता की आग ठंडी नही हुई थी कि दूसरी चिता लग गई यह सिंगरौली का बहुत बड़ा दुर्भाग्य है कथूरा निवासी विनय पांडेय किसी काम से अपने घर से बैढन की ओर जा रहे थे किसान बीज भंडार कचनी के सामने एक्सीडेंट में उनकी मृत्यु हो जाती है विनय घर के एक ही चिराग थे जो बड़े वाहन के चपेट में आकर बुझ गया घटना स्थल पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और चक्का जाम कर दिया
क्या एक जीवन की कीमत सिर्फ 75000 रुपये सरकार द्वारा विनय के माता पिता से सहायता राशि के नाम पर उनका उपहास कर रहे थे सहायता राशि लेने से मना कर लोगो ने भारी संख्या में सहायता राशि एकत्रित की और विनय के माता पिता को सौप दी लगातार रात्रि 2 बजे रात तक रहा चक्का जाम रात्रि 2 बजे विनय के माता पिता प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग कर विनय के शव को पीएम के लिए भेज दिया और वाहन को कोतवाली में सौप दिया एक माँ की कोख एक बहन की कलाई एक पिता के चिराग उजड़ गया और जनप्रतिनिधि अपने आवास पर सो रहे थे क्या सिंगरौली में जान जाना आम बात हो चुकी है क्या सरकार मुख बनकर देखती रहेगी