Breaking News in Primes

जिले में बिजली कटौती और अत्यधिक बिलिंग के खिलाफ आप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0 6

शिव शर्मा शिवरीनारायण

 

जाजगीर चाम्पा जिले में बिजली कटौती और अत्यधिक बिलिंग के खिलाफ आप ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रिगनी / खरौद जाजगीर चाम्पा में आम आदमी पार्टी जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष डॉ. हेमंत कश्यप के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिले में हो रही लगातार बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली बिलों के खिलाफ ज्ञापन सौंपाम डॉ. कश्यप ने बताया कि जिले के अधिकांश शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना घंटों बिजली गुल रहती है, जिससे आमजन, किसान, व्यापारी वर्ग, छोटे उद्योग और स्कूली छात्र सभी परेशान हैं। भीषण गर्मी में बिना बिजली के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को वास्तविक खपत से अधिक बिजली बिल थमाया जा रहा है, जिससे जनता में आक्रोश है। बिना मीटर रीडिंग के मनमाने तरीके से बिल बनाए जा रहे हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है ज्ञापन में मांग की गई कि बिजली कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए और नियमित आपूर्ति बहाल की जाए बिजली बिलों की जांच कर वास्तविक खपत के अनुसार ही बिल जारी किए जाएं डॉ. कश्यप ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र इन समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग श्रीमती मिथिलेश बघेल, प्रदेश संगठन मंत्री अभिषेक मिश्रा जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत कश्यप ,जिला सचिव विनय गुप्ता, लोकसभा सचिव राजेश पूरी गोस्वामी,परदेशी कश्यप,खगेश्वर श्रीवास एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ता पार्टी के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!