Breaking News in Primes

हर रविवार को जनपद के सभी थाना और चौकियों पर चलाया जा रहा है सफाई अभियान

0 13

हिमांशु उपाध्याय/ नितिन केसरवानी

साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा… एसपी राजेश कुमार

कौशांबी…राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को समस्त थाना और चौकियों की साफ-सफाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में 22 जून रविवार को जनपद कौशाम्बी के समस्त थानों और चौकियों पर नियुक्त पुलिस अधिकारियों,कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करते हुए थाना और चौकी परिसर, कार्यालय में रखे अभिलेखों, बैरकों, शस्त्रागार में रखे शस्त्र एवं दंगा निरोधक उपकरणों की विधिवत साफ सफाई की गई । आगे भी प्रत्येक रविवार को इसी प्रकार स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की जायेगी ।पुलिस जवानों द्वारा रविवार 22जून को सफाई का विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत पुलिस जवानों द्वारा अपने कार्यस्थल को स्वच्छ बनाए रखने के लिए रविवार को थाना, चौकियों में श्रमदान अभियान चलाकर साफ-सफाई का कार्य किया गया। श्रमदान अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी थाना, चौकियों में स्वच्छता के लिए श्रमदान अभियान चलाकर पुलिस के जवानों द्वारा साफ सफाई का कार्य किया गया।
पुलिस कर्मचारियों द्वारा थाना, चौकी में खाली पड़ी उबड़-खाबड़ व ऊंची-नीची जमीन को भी समतल किया गया। थाना, चौकियों में लगे पौधों की सिंचाई भी की गई। वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने के आवाहन पर सभी पुलिस कर्मचारियों से अपने कार्यस्थल पर लगातार स्वच्छता बनाए रखने, खिड़कियां, दरवाजे, फर्नीचर व रिकॉर्ड इत्यादि की लगातार देखभाल करने को भी कहा गया। एसपी राजेश कुमार ने बताया कि थाना व चौकी परिसर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने के लिए प्रत्येक रविवार को साफ-सफाई करने के लिए श्रमदान का यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!