Breaking News in Primes

बसदेई पुलिस कि बड़ी कार्यवाही,15 लाख रुपए की मवेशी तस्करो को बसदेई पुलिस ने धर दबोचा*

0 143

*बसदेई पुलिस कि बड़ी कार्यवाही,15 लाख रुपए की मवेशी तस्करो को बसदेई पुलिस ने धर दबोचा*

दैनिक
प्राइम संदेश सूरजपुर छत्तीसगढ़
स्टेट हेड अजीमुदिन अंसारी

*सुरजपुर बसदेई।* जिले की बसदेई पुलिस चौकी ने मवेशी तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। आज सुबह करीब 10 बजे लोधिमा चौक पर पुलिस ने एक स्वराज माजदा वाहन (यूपी 64 बीटी 1334) को रोका, जिसमें 21 मवेशी, जिनमें 14 भैंस, 6 भैंसा और 1 पाड़िया शामिल थे, अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे। इन मवेशियों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये है। उक्ताशय पर प्राप्त जानकारी अनुसार एसएसपी आईपीएस प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर सूरजपुर पुलिस टीम हर मोर्चे पर सक्रिय हैं,इसी कड़ी में बसदेई पुलिस चौकी टीम को सूचना मिली प्रतापपुर की तरफ से तस्कर मवेशियों को कानपुर के बूचड़खाने ले जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बसदेई चौकी प्रभारी मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और वाहन को पकड़ लिया। इस दरम्यान सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आरोपी बतौर रहीम, उम्र करीब 28 वर्ष, निवासी जियावन, सिंगरौली, मध्यप्रदेश वहीं दूसरा आरोपी तनवीर आलम उम्र करीब 34 वर्ष तीसरे आरोपी बतौर खालिद हुसैन, उम्र करीब 21 वर्ष, निवासी गिधेर, सिंगरौली, मध्यप्रदेशवहीं, इस मामले में एक अन्य आरोपी मकसूद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। बहरहाल सूरजपुर पुलिस की यह कार्रवाई न केवल मवेशी तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का भी संदेश देती है।

*पुलिस टीम की सक्रियता*
इस ऑपरेशन में बसदेई चौकी प्रभारी मनोज द्विवेदी के साथ प्रधान आरक्षक महेंद्र सिंह, बालमुकुंद पांडेय, आरक्षक देवदत्त दुबे और अशोक केवट की टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। पकड़े गए मवेशियों और वाहन को जब्त कर लिया गया है, और आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बहरहाल इस कार्रवाई से क्षेत्र में मवेशी तस्करी करने वाले गिरोहों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि मवेशी तस्करी के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!