News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी
दारानगर में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, ग्रामीणों ने दो हमलावरों को दबोचा
कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वरिष्ठ पत्रकार ओमनीश तिवारी के आवास पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले पत्रकार के घर पर फायरिंग की और फिर मौके से भागते हुए दारानगर गांव के पास उनकी कार पर भी गोलियां चलाईं। ग़लीमत यह रही कि पत्रकार और उनके परिजन इस हमले में बाल-बाल बच गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए दो बदमाशों को मौके पर ही दौड़ाकर पकड़ लिया और उन्हें पुलिस के हवाले किया।
पुलिस की लापरवाही से बढ़ा आक्रोश
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना तुरंत कड़ाधाम थाने को दी गई, लेकिन पुलिस मौके पर करीब एक घंटे की देरी से पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने न केवल हमलावरों को पकड़ा बल्कि भीड़ के गुस्से से उन्हें बचाकर पुलिस के सुपुर्द किया।
वरिष्ठ पत्रकार ओमनीश तिवारी ने प्रशासन से मांग की है कि हमले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। थाना कड़ाधाम के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि, “घटना की जांच की जा रही है, दो आरोपी हिरासत में लिए गए हैं और फरार हमलावरों की तलाश जारी है।”