Breaking News in Primes

प्रयागराज थाना एयरपोर्ट अंतर्गत 1.40करोड़ कीमत का स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

0 27

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) प्रयागराज यूनिट ने मणिपुर से स्मैक की तस्करी करने वाले एक सक्रिय तस्कर को गिरफ्तार किया है․ आरोपी के पास से 700 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये बताई गई है․

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान के रूप में हुई है, जो बाराबंकी जिले के थाना कोठी क्षेत्र का रहने वाला है․ एएनटीएफ की टीम ने आरोपी को 9 जून की रात करीब 10:40 बजे प्रयागराज के करेली क्षेत्र स्थित भगवतपुर हॉस्पिटल के पास से गिरफ्तार किया․ वह प्रयागराज में स्मैक की खेप सप्लाई करने आया था, चेकिंग के दौरान टीम ने उसे दबोच लिया| जिसके सम्बन्ध में थाना एयरपोर्ट पर मु0अ0सं0 92/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट बनाम  बनाम (1) सैय्यद मोहम्मद सिराज रब्बानी पुत्र रजवानुर्रहमान निवासी कुसुंभी पश्चिम बेलांव पैगम्बरपुर थाना कोठी बाराबंकी उम्र 31 वर्ष (2) कपिल पुत्र अज्ञात पता अज्ञात (3) महेश पुत्र हीरालाल पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मणिपुर राज्य से स्मैक लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उसकी आपूर्ति करता था․ प्रयागराज में भी वह ऐसी ही सप्लाई के उद्देश्य से आया था|

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!