Breaking News in Primes

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल मंझनपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0 27

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

जिलाधिकारी ने साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के दियें निर्देश

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी ने कल रात्रि जिला अस्पताल मंझनपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला अस्पताल मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति, प्रसूताओं के भुगतान रजिस्टर एमरजेन्सी कक्ष एवं प्रसव कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने के निर्देश दियें। जिलाधिकारी ने वहॉ पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बात-चीत कर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनके उपचार के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की, जिस पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों द्वारा बताया गया कि यहॉ पर सभी व्यवस्थायें ठीक हैं एवं उपचार भी अच्छे ढंग से किया जा रहा है। उन्होंने वहा पर मौजूद स्टॉफ एवं डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय। उन्हांने गर्भवती महिलाओं का एमसीपी कार्ड बनाये जाने एवं उसके सम्बन्ध में सभी जानकारी देते हुए जागरूक करने के निर्देश दियें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मूरतगंज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, डॉक्टरों की उपस्थिति एवं प्रसव कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहॉ पर कोई भी प्रसूता महिला नहीं थी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओ में और सुधार लाने के निर्देश दियें। उन्होंने ड्यूटी में तैनात स्टॉफ नर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रसूता महिलाओं को प्रसव के 48 घण्टे तक अस्पताल में रोका जाय, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय एवं उनका भुगतान समय से किया जाय। उन्होंने महिलाओं के इलाज सम्बन्धी जानकारी प्राप्त करते हुए महिलाओं को एएनसी जॉच के बारे में जागरूक करने एवं एएनसी जॉच को और सुढृढ़ बनाये जाने के निर्देश दियें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!