Breaking News in Primes

पुलिस ने अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने चोरी करने वाले आरोपियों का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश

0 705

*झिरनिया। खरगोन*

 

*संवाददाता दिलीप बामनिया*

 

 

*खरगोन पुलिस ने अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने चोरी करने वाले आरोपियों का 24 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश*

 

• *गिरोह के 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार*

 

• *आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चोरी किए सोने-चांदी के चोरी किए सम्पूर्ण आभूषण कीमती लगभग 1,40,000/- रुपये के किए जप्त*

• *दोनों आरोपियों ने ग्राम पडल्या मे अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने लॉकर से किए थे आभूषण चोरी*

• *दोनों आरोपियों के पूर्व से है कई अपराध दर्ज*

 

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन में हो रही चोरी एवं लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाकर अज्ञात आरोपियों की पतारसी व शीघ्र से शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिये गये थे ।

 

वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) भापुसे नरेंद्र रावत, अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शकुन्तला रुहल के मार्गदर्शन मे जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे चौकी हेलपडावा थाना चैनपुर मे पुलिस टीम ने अलमारी का ताला ठीक करने के बहाने चोरी करने वाले 02 आरोपीयो को पकड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है ।

 

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 05.06.25 को फरियादी अमित निवासी ग्राम पडल्या ने चौकी हेलपडावा पर सूचना दी थी कि, दिनांक 03.05.25 को जब मै अपने निजी काम से बहार गया था वापस आने पर मैंने अपने घर मे अलमारी ठीक करते 02 व्यक्तियों को देखा जिसपर मैंने अपनी माताजी से पूछा तो उन्होंने बताया कि इन दोनों व्यक्तियों को मैंने अलमारी का ताला ठीक करने के लिए बुलाया है । थोड़ी देर के बाद दोनों व्यक्ति हमारे पास आए और बोले की हमने ताले के ऊपर तेल मे डूबा हुआ रुई का टुकड़ा रखा है जिसे आप 2-3 घंटे के बाद हटाना जिसके बाद ताला ठीक हो जाएगा । इतना कह कर वो दोनों व्यक्ति वहां से चले गए ।

 

शाम को जब हमने ताला खोला तो पता चला कि अलमारी के अंदर का लाकर टूटा हुआ था व उसमे रखे हमारे सोने चांदी के जेवर कुल किमती 1,40,000/- रूपये एवं नगदी 1,000/- रूपये उसमे नहीं थे, दिन मे जो लोग हमारे घर अलमारी का ताला ठीक करने के लिए आए थे उन्होंने ने ही मेरे लाकर से चोरी की है । प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने चौकी हेलपडावा थाना चैनपुर पर अपराध क्रमांक 211/25 धारा 331(3), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।

 

क्षेत्र मे चोरी की घटना की घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके निर्देशन मे थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक नाथुसिंह रंधा व चौकी प्रभारी हैलापड़ावा उनि रमेश गेहलोद नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर इस गिरोह के बारे मे पतारसी करने व चोरी की घटना के खुलासे मे लगाया गया ।

गठीत पुलिस टीम के द्वारा उक्त चोरी के मामले मे दोनों संदेहियों के हुलिये व उनके बारे मे सम्पूर्ण जानकारी जुटाई गई व फरियादी के घर के आसपास आने जाने वाले सभी संभावित रास्तों के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गए जिसमे पुलिस टीम ने फरियादी के बताए अनुसार दोनों संदेहियों को चिन्हित किया गया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों चिन्हित संदेहियों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इन दोनों संदेहों के नाम अंबा निवासी महेश चावला सिकलीगर व गारी निवासी जगन जुनेजा सिकलीगर है ।

 

प्राप्त जानकारी के आधार तत्काल पुलिस टीम को दोनों आरोपियों की धरपकड़ हेतु रवाना किया गया व पुलिस टीम ने सफलतापूर्वक घटना मे शामिल गिरोह के दोनों आरोपीयो महेश पिता गणपत सिंह चावला सिकलीगर उम्र 45 वर्ष निवासी अंबा थाना बेड़ियां व जगन पिता अनारसिंह जुनेजा सिकलीगर उम्र 55 वर्ष निवासी गारी थाना बिस्टान को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी किए सोने व चांदी के सम्पूर्ण आभूषण कीमती लगभग 1,40,000/- (एक लाख चालीस हजार रुपये) को नियमानुसार विधिवत जप्त कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

 

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड

1. महेश पिता गणपत सिंह चावला सिकलीगर उम्र 45 वर्ष निवासी अंबा थाना बेड़ियां

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 बेड़िया 29/18 25 ए आर्म्स एक्ट

 

 

2. जगन पिता अनारसिंह जुनेजा सिकलीगर उम्र 55 वर्ष निवासी गारी थाना बिस्टान

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 भगवानपुरा 139/2003 25,27 आर्म्स एक्ट

2 भगवानपुरा 92/10 25,27 आर्म्स एक्ट

3 बोडा जिला राजगढ (ब्यावरा) 43/19 25(क),27 आर्म्स एक्ट

4 थाना बालेसर जिला जोधपुर राजस्थान 254/21 3/25 आर्म्स एक्ट

5 बिस्टान 122/22 25,27 आर्म्स एक्ट

6 बिस्टान 123/22 25,27 आर्म्स एक्ट

7 बिस्टान 124/22 25,27 आर्म्स एक्ट

 

*पुलिस टीम*

उक्त की गई कार्यवाही मे एसडीओपी भीकनगाँव राकेश आर्य के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक श्री नाथुसिंह रंधा नेतृत्व में चौकी प्रभारी हैलापड़ावा उनि रमेश गेहलोद, सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत महाजन, आरक्षक हरिनारायण, आरक्षक धर्मेंद्र यादव व आरक्षक राहुल थाना बिस्टान का विशेष योगदान रहा ।

 

*झिरनिया से दिलीप बामनिया कि रिपोर्ट*

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!