Breaking News in Primes

1857 क्रांति के प्रस्फुटन दिवस के अवसर पर लगाई गई अभिलेख प्रदर्शनी का किया अवलोकन- सांसद फुलपुर

0 9

News By- नितिन केसरवानी

आजादी की लड़ाई में प्रयागराज के क्रांतिकारियों, वीरों का अहम योगदान

‘प्रयागराज में 1857 क्रांति के प्रस्फुटन दिवस‘ के अवसर पर अभिलेख प्रदर्शनी कार्यकम का आयोजन क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क, प्रयागराज में आयोजित किया गया। अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन मुख्य अतिथि माननीय सांसद फूलपुर श्री प्रवीण पटेल जी द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज क्रांतिकारियों की भूमि रही है आजादी की लड़ाई में प्रमुखता के साथ प्रयागराज के वीरों ने अपना योगदान देकर अपनी भूमि की रक्षा की है। 1857 की क्रांति का बिगुल प्रयागराज में आज के ही दिन प्रफुल्लित हुई थी जिसमें प्रयागराज के क्रांतिकारियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था। क्रांति की शुरूआज मौलवी लियाकत अली के नेतृत्व में हुई थी। आज के दिन हमे अपने सभी महान क्रांतिकारियों को नमन करना चाहिए। प्रदर्शित प्रदर्शनी के माध्यम से 1857 की क्रांति से सम्बन्धित जानकारी विस्तार से बताया गया है जिससे जनमानस को अपने शहीदों को याद करने का अवसर प्राप्त होता है, प्रेरणा मिलती है। अभिलेख प्रदर्शनी मे रानी लक्ष्मीबाई, मौलवी लियाकत अली, नाना धुन्धु पंत, बेगम हजरत महल के साथ गुमनाम शहीदों के अभिलेखों को दर्शाया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश कुमार वर्मा प्राविधिक सहायक(इतिहास) क्षेत्रीय अभिलेखागार, द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, माननीय विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ जिलाधिकारी प्रयागराज, हर्षिका सिंह मुख्य विकास अधिकारी, श्री भोलानाथ कन्नौजिया जिला विकास अधिकारी, श्री उमेश उत्तम, श्री प्रवीण मिश्रा, श्री राकेश तिवारी सिविल डिफेंस, श्री शशिकांत मिश्रा, डा0 अंगद पटेल, श्री बृजमोहन, हरिश्चंद्र दुबे,,विकास यादव, अजय कुमार मौर्या, शुभम कुमार सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्रगण और जनमानस की उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!