Breaking News in Primes

भवानी मंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आगामी जिला परिषद उपचुनाव को लेकर बैठक आयोजित की संवादाता ओम सोनी 

0 88

भवानी मंडी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आगामी जिला परिषद उपचुनाव को लेकर बैठक आयोजित की

संवादाता ओम सोनी

 

ब्लाक कांग्रेस कमेटी भवानी मंडी द्वारा बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया

ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता अख्तर अली ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी जिला परिषद उप चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण बैठक निजी रिसोर्ट पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड़ सिंह परमार की अध्यक्षता में आयोजित कि गई।

भवानी मंडी ब्लाक के वार्ड नं 5 में कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य प्रभुलाल मेहर के निधन पर यहां उप चुनाव होना है

कांग्रेस ने उनके पुत्र मनोज लाल मेहर को अपना प्रत्याशी बनाया है।

बैठक में आगामी चुनाव रणनीति पर चर्चा की गई।

इस दौरान नवनियुक्त नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तौलिया, मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह गुर्जर, संजय कुमार जैन का स्वागत किया गया।

बैठक में ब्लाक के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रोड सिंह परमार, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, विधानसभा प्रत्याशी चेतराज गहलोत, प्रदेश कांग्रेस सचिव चंद्र सिंह राणा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश करावन, नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय आस्तौलिया, सरपंच एवं मंडल अध्यक्ष बहादुर सिंह गुर्जर, मंडल अध्यक्ष संजय कुमार जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता लोकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद हखिम खान, प्रदेश कांग्रेस सेवादल सचिव अख्तर अली आदि उपस्थित रहे।।

फोटो :~000 बैठक के दौरान अस्तोलिया का स्वागत करते कांग्रेसजन

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!