Breaking News in Primes

कौशांबी से सांसद पुष्पेन्द्र सरोज ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को दिया समर्थन, बोले – युवाओं की लड़ाई अब संसद में लड़ी जाएगी

0 13

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज में शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों को कौशांबी से समाजवादी पार्टी के सांसद और देश के सबसे युवा सांसद पुष्पेन्द्र सरोज का मज़बूत समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब सिर्फ सड़कों की नहीं, बल्कि संसद की भी होगी।

पुष्पेन्द्र सरोज ने क्या कहा

“शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए योग्य और प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती समय पर और पारदर्शी तरीके से होनी चाहिए। जो अभ्यर्थी वर्षों से मेहनत कर रहे हैं, वे आज अपने हक के लिए आंदोलन करने को मजबूर हैं – यह शासन की विफलता है। मैं इन युवाओं की आवाज़ को संसद में उठाऊँगा और सरकार से जवाब माँगूँगा।”

उन्होंने अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगों को पूरी तरह जायज़ बताया, जिनमें शामिल हैं:
• सभी रिक्त शिक्षकों के पदों पर शीघ्र भर्ती।
• चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्ध काउंसलिंग।
• पूर्ववर्ती चयन सूचियों की बहाली और सम्मानजनक नियुक्ति।
• आंदोलन कर रहे छात्रों के विरुद्ध की गई कार्रवाई को वापस लेना।

पुष्पेन्द्र सरोज ने आगे कहा,अब यह लड़ाई हमारी

“समाजवादी पार्टी हमेशा से छात्रों, शिक्षकों और युवाओं के अधिकारों की लड़ाई में सबसे आगे रही है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि इन अभ्यर्थियों की मेहनत और सपनों के साथ कोई अन्याय न हो। यह लड़ाई अब संसद में भी लड़ी जाएगी, और सरकार को जवाब देना ही होगा।”

देश के सबसे युवा सांसद के तौर पर पुष्पेन्द्र सरोज ने न केवल युवाओं की भावनाओं को आवाज़ दी है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी इस मुद्दे को गंभीरता से राष्ट्रीय मंच पर उठाने वाली है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!