ग्राम ढालखेड़ा में सीसी रोड का भूमि पूजन,पुलिया का हुआ लोकार्पण
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
कसरावद जनपद की ग्राम पंचायत बलगाव के ग्राम ढालखेड़ा में अन्नपूर्णा आश्रम से नर्मदा तट तक 15 वा वित्त योजना से नर्मदा घाट एवं सीसी रोड़ लागत 20 लाख निर्माण कार्य का भूमि पूजन और नर्मदा परिक्रमा पथ पर पुलिया निर्माण लागत 23.58 लाख का लोकार्पण बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुबाई भारतसिंह तंवर के द्वारा किया गया इस अवसर पर पश्चिम मंडल अध्यक्ष दीपक पटेल,बंटी तंवर,सरपंच धर्मेंद्र भालसे,उपसरपंच विक्रमसिंह सोलंकी,नारायण पटेल,नितिन ठाकुर,इंदरसिंह दरबार,राहुलसिंह सावनेर,सचिव मुकेश उज्जवल,मां अन्नपूर्णा आश्रम पंडित सूर्यप्रकाश पौराणिक सहित ग्रामीण उपस्थित थे।