सुशासन तिहार में लोहर्सी सरपंच ने विकास कार्यों की रखी मांग
शिव शर्मा ब्लॉक रिपोर्टर शिवरीनारायण
रिगनी / खरौद ग्राम पंचायत लोहर्सी में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर के दौरान स्थानीय सरपंच चंद्रकांता रूपेश खुंटे के द्वारा ग्राम पंचायत लोहर्सी में विकास कार्य कराने के संबंध में मांग रखी। मंच में उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में सरपंच ने मांग रखी कि ग्राम लोहर्सी के सभी प्रमुख मार्गों में सीसी सडक़ निर्माण की अत्यंत आवश्यकता है। सडक़ का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी तरह ग्राम के प्रमुख बंधवा तालाब है, जहां गांव के 90 प्रतिशत ग्रामीण निस्तार के लिए जाते हैं। वहां तक भी पहुंच मार्ग के लिए सीसी रोड निर्माण की आवश्यकता है। इसके अलावा ग्राम लोहर्सी के शासकीय हाईस्कूल परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने की भी आवश्यकता है ताकि विद्यार्थियों को आने-जाने और शैक्षणिक गतिविधियों के लिए आसानी हो इस दौरान गुलाब सिंग चंदेल संतोष लहरें पामगढ विधायक शेषराज हरवंश
श्रीमती रंजना मनेश जांगड़े जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रमिला अजय साहू जिला पंचायत सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती चंद्रकांता रूपेश खुंटे सचिव एसिक लाल पुरेना दासी कश्यप उप सरपंच पंच सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे