खालवा जनपद सीईओ पवार के संरक्षण में भ्रष्टाचार की सारी हदे पार, बिना कार्य के भुगतान, इनके राज में संभव है
रोजगार सहायक संभाल रहे अन्य ग्राम पंचायतो का वित्तीय प्रभार, सीईओ टीना पवार का संरक्षण
खालवा जनपद सीईओ पवार के संरक्षण में भ्रष्टाचार की सारी हदे पार, बिना कार्य के भुगतान, इनके राज में संभव है
रोजगार सहायक संभाल रहे अन्य ग्राम पंचायतो का वित्तीय प्रभार, सीईओ टीना पवार का संरक्षण
खंडवा। आदिवासी विकास खण्ड खालवा जनपद पंचायत द्वारा रोजगार सहायक को अन्य ग्राम पंचायत के वित्तीय प्रभार सौंप गए हैं मानदेय पर कार्य कर रहे रोजगार सहायकों को इस प्रकार का वित्तीय प्रभाव देना शासकीय नजरिए से देखा जाए तो खतरे से खाली नहीं है कई सचिव जनपद पंचायत में अटैच किए गए हैं जिन्होंने कई बार खालवा सीईओ को लिखित में पत्र देकर अवगत करा चुके है इसके बावजूद जनपद से लेकर जिले तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रोशनी पंचायत के मुल रोजगार सहायक हरीश शुक्ला को खातेगांव पंचायत का वित्तीय प्रभार दिया गया है जनपद पंचायत खालवा की मुख्यकार्यपालन अधिकारी के संरक्षण (मेहरबानी) या शायद निजी स्वार्थ के लिए प्रभार दिए गए है। खालवा जनपद में अनियमितताओं का अम्बर लगा हुआ है कई सचिव तीन तीन पंचायतों का प्रभार संभाल रहे है एक पंचायत का कार्य करने में पसीने आ जाते हैं
ये क्या हो रहा है बाबा… ये क्या हो रहा है
कई रोजगार सहायकों को एक ही पंचायत में लगभग 5-5 वर्ष से अधिक समय होने पर भी आज दिनांक तक उसी पंचायत में बे खौफ होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे है है। इससे यह प्रतीत होता है कि क्या खालवा जनपद पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी टीना पवार का संरक्षण प्राप्त है?……….
एक नजर मोहनिया पंचायत पर
देखा जाए तो जब से रोजगार सहायक उदय सिंह राठौड़ को वित्तीय प्रभार दिया गया है तब से भ्रष्टाचार का अंबार लगा हुआ है सूत्रों की माने तो लगभग लगभग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी परिवार को अंत्येष्टि सहायता राशि नहीं दी गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उदय सिंह राठौड़ ने भ्रष्टाचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी होगी। ताजा मामला तालाब विस्तारीकरण कार्य का जिसमें बिना कार्य के ही लगभग 5 लाख से अधिक राशि आहरित की जा चुकी है, जिसमें सब इंजीनियर लोकेंद्र खेड़े का पूर्ण योगदान समर्पित है गंभीर जांच का विषय। यह की ग्रामीणों द्वारा नाम ना बताने के एवज में बताया कि चेकडैम निर्माण, पुलिया निर्माण, नाली गहरीकरण,भवन निर्माणों मे भी भ्रष्टाचार किया गया है। ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय अधिकारी व जिल के मुखिया कलेक्टर श्री गुप्ता से उचित जांच कर दोषियों को कड़ी कड़ी कार्य की बात की। अब देखना यह है क्या वैधानिक कार्यवाही कर इन भ्रष्टाचारीयों पर होगी कार्यवाही या फिर एक बार दबेगी फाइल।
शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार ने कहा खालवा ऐसे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करे प्रशासन अन्यथा आम जनता के सम्मान में शिवसेना जल्द उतरेगी मैदान में खंडवा कलेक्टर श्री गुप्ता इस मामले में जल्द कार्यवाही करे और दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए निर्देशित करे।
किन किन के सहयोग से हुआ है भुगतान, सब इंजीनियर लीपा पोती करने में लगे
मीडिया से क्या है दिक्कत क्यों नहीं देते सवालों के जवाब, कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझते खालवा सीईओ पवार