News By-नितिन केसरवानी
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात कार खड़ी करने की छोटी सी बात को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया की नौबत मारपीट के बाद फायरिंग तक उतर आई । इस घटना मे 2 लोग जख्मी हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले मे पुलिस ने गोली चलाने वाले अभियुक्त रवि रंजन सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ जारी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जयंतीपुर इलाके में एक मैरिज हाल के पास सोमवार देर रात कार पार्क करने को लेकर छोटा सा विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट के बाद फायरिंग की नौबत आ गई। बताते हैं कि मारपीट के बाद लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग की गई। गोली लगने से दो व्यक्ति जख्मी हो गये। घायलों को एसआरएन अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
जयंतीपुर के रहने वाले महेंद्र सिंह का मकान मैरिज हाल के पास है। सोमवार रात वाहनों को इधर-उधर खड़े करने को लेकर विवाद हो गया। महेंद्र सिंह के घर के सामने कार खड़ी करने को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा । महेंद्र सिंह और राज सिंह ने कार खड़ी करने का विरोध किया जिस पर कार सवार रवि रंजन सिंह दोनों से उलझ गया और मारपीट के बाद फायरिंग कर दी। घटना मे महेन्द्र सिंह और राज सिंह दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु पुलिस ने SRN मे भर्ती कराया एवं फायरिंग करने वाले युवक रवि रंजन सिंह को हिरासत में लेकर पछताछ जारी है।