फिट इंडिया मिशन के तहत डी ए वी स्कूल किरंदुल में निकाली गई साइकिल रैली
किरंदुल: डी ए वी पब्लिक स्कूल किरंदुल में फिट इंडिया मिशन के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें 40 से 50 छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के तनवीर जावेद उप महाप्रबंधक कार्मिक एवं अभिजीत मिश्रा वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक ने झंडा दिखा कर रैली को रवाना किया। इस मौके पर डी ए वी विद्यालय के शिक्षकगण अभिभावकगण भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य एस के श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की सफलता पर बच्चों एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और इस तरह के आयोजन को समय-समय पर करने के लिए प्रेरित किया।