Breaking News in Primes

स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जन्म जयन्ती का किया गया आयोजन

0 11

News By- हिमांशु उपाध्याय

कौशाम्बी:  प्रार्चाय डा० हरिओम कुमार सिंह की अध्यक्षता में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी की 300वीं जन्म जयन्ती का आयोजन चिकित्सा महाविद्यालय परिसर के लेक्चर थियेटर-2 में किया गया। कार्यक्रम का संचालन फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्य डा० सरास्वती जयसवाल यादव के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मे प्राचार्य डा० हरिओम कुमार सिंह ने महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी जीवनशैली पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को अवगत कराया तथा एम०बी०बी०एस० प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से महारानी अहिल्याबाई होल्कर जी जीवनगाथा को प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर फिजियोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष आचार्य डा० सरस्वती जयसवाल, एनाटामी विभाग के विभागाध्यक्ष सह आचार्य डा० राकेश कुमार शुक्ला, पैथालॉजी के विभागाध्यक्ष डा० रविरंजन सिंह, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अरिन्दम् चक्रवर्ती, कम्यूनिटी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष सहायक आचार्य डा० संन्तोष कुमार, सहायक आचार्य डा० सौरभ कृष्ण मिश्रा, सहायक आचार्य डा० शिवम् बिशनोई, सहायक आचार्य डा० विकेश कुमार दुबे, सहायक आचार्य डा० नरेन्द्र कुमार, सहायक आचार्य डा० प्रिया श्रीवास्तवा एवं अन्य चिकित्साधिकारी, कर्मचारी तथा एम0बी0बी0एस0 प्रथम वर्ष के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहीं ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!