Breaking News in Primes

लायंस क्लब द्वारा विश्व तंबाकू निरोधक दिवस पर कैंसर पीड़ित बच्चों की सेवा

0 11

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज:  मंडल के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल कमला नेहरू में लायंस क्लब सिटी। के द्वारा सेवा कार्य किया गया। दिनांक 31 मई  में 2025 को  क्लब  अध्यक्ष लायन अनूप सिंह  की अध्यक्षता में डॉक्टर राधा रानी घोष जी एवं डाक्टर मानस जी के सहयोग से कमला नेहरू मेमोरियल हॉस्पिटल संस्थान के चाइल्ड कैंसर वार्ड में 30 बच्चों के लिए दो कैथेटर (महंगे सर्जिकल उपकरण )फल एवं उपहार इत्यादि प्रदान किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि निर्वाचित मंडलाध्यक्ष 321ई एमजेएफ लायन डॉक्टर अर्पण धर दुबे जी एवं क्लब सचिव अचल अग्रवाल क्लब कोषाध्यक्ष राम जी केसरी जोन चेयरपर्सन ज्योति सेठ सुमन अग्रवाल सरिता खुराना राजीव सेठ लालू मित्तल  द्वारा छोटे-छोटे अस्वस्थ बच्चों को उपहार फल एवं खाने की पैक सामग्री वितरित की गयी।

क्लब के जनसंपर्क अधिकारी लालू मित्तल ने बताया कि अस्पताल में ऐसे अनेक अभिभावक है जो अपने छोटे छोटे कैंसर से ग्रसित मासूम बच्चों का महंगा इलाज करा पाने में असमर्थ हैं।महंगी दवाएं महंगे उपकरण नहीं खरीद पाने के कारण अनेक मासूम बच्चों का जीवन खतरे में रहता है। कैंसर विभाग के डॉक्टरों द्वारा क्लब को सूचना मिलने पर समय समय पर सहायता प्रदान की जाती है। उपहार पार कर बच्चों के चेहरे पर खुशी और सर्जिकल सामान कि सहायता पाकर अभिभावकों की संतुष्टि स्पष्ट दिखायी दे रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!