Breaking News in Primes

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा ईदुज्जुहा (बकरीद) एवं गंगा दशहरा त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों/सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की गई बैठक

0 13

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

शान्ति व कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी-पुलिस अधीक्षक

कौशाम्बी: जिलाधिकारी श्री मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार द्वारा उदयन सभागार में ईदुज्जुहा(बकरीद 07 जून) एवं गंगा दशहरा (05 जून) त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की गई।

बैठक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से ईदुज्जुहा(बकरीद) एवं गंगा दशहरा त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक गई कार्यवाही-पीस कमेटी की बैठक एवं पाबन्द की कार्यवाही आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्हांने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओं/सुझावों को प्राप्त करते हुए कहा कि ईदुज्जुहा(बकरीद) एवं गंगा दशहरा त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी सौहार्द के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।

जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियां से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र की बडी मस्जिद/ईदगाह पर विशेष निगरानी रखने के साथ ही छोटी मस्जिद/ईदगाह पर भी विशेष निगरानी सुनिश्चित की जाय तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन निरन्तर गश्त किया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से कहा कि सम्वेदनशील स्थलां पर विशेष निगरानी रखी जाय, ताकि कोई अप्रिय घटना न होने पाये तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक/पाबन्द की कार्यवाही सुनिश्चित कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि कुर्बानी चिन्हित एवं बंद स्थानों पर ही दी जाय, खुले स्थानां पर कुर्बानी न दी जाय एवं कुर्बानी देते समय किसी भी प्रकार की वीडियो रिकार्डिंग न किया जाय ऐसा करने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी न दी जाय। उन्हांने मस्जिदों के आस-पास एवं कुर्बानी वाले स्थलों पर चूने का छिड़काव कराने तथा पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश सम्बन्धित को दियें। उन्होंने कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में मनाया जाय, कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। कहा कि ट्रान्सफार्मर जलने या विद्युत आपूर्ति में फाल्ट होने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ठीक कराया जाय। उन्होंने सभी ई0ओ0 को नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ ही पानी की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने डीपीआरओं से कहा कि जिन-जिन गॉव में मस्जिद/ईदगाह हैं, वहॉ पर अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाय। उन्हांंने गंगा दशहरा पर्व पर गंगा घाटों विशेषकर कड़ाधाम घाट एवं संदीपन घाट में साफ-सफाई कराने के साथ ही आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें, ताकि आने वाले श्रृद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। जिलाधिकारी ने प्रयागराज एवं लखनऊ को जोड़ने वाले लेहदरी गंगा पुल के पास संकेतक बोर्ड लगवाये जाने के निर्देश एन0एच0आई0 को दियें। इसके साथ ही उन्होंने दुर्गा मन्दिर के पास एकत्र कूडे़ के ढेर को तत्काल हटवाये जाने के निर्देश ई0ओ0 मंझनपुर को दिये।

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाय तथा किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उन्हें तत्काल अवगत करायें। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दिया जाय, इसकी सक्षम स्तर से पुष्टि अवश्य कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, कोई भी व्यक्ति शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियां को भ्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्रीमती शालिनी प्रभाकर, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री प्रबुद्ध सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्री आकाश सिंह, श्री एसपी वर्मा एवं सभी क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं सम्भ्रान्त नागरिक पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा श्री प्रेम चन्द्र चौधरी, श्री इमरान हैदर, विपिन केसरवानी सहित अन्य सम्भ्रान्त नागरिकगण उपस्थित रहें।

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!