Breaking News in Primes

विद्युत आपूर्ति में अघोषित कटौती से आक्रोशित समर्थ किसान पार्टी, अजय सोनी ने दी आंदोलन की चेतावनी

0 15

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

कौशांबी। जिले में अघोषित विद्युत कटौती को लेकर जनता के बढ़ते आक्रोश के बीच समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से बेपटरी बताते हुए विभागीय अधिकारियों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरकर बड़ा जनांदोलन किया जाएगा और विभागीय अधिकारियों का घेराव भी किया जाएगा।

शनिवार, 31 मई को अजय सोनी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिराथू ब्लॉक के जूवरा, नारा, मानपुर गौरा, बलीपुर, महंदापुर सहित कई गांवों का दौरा किया। वहां लोगों ने भीषण गर्मी और उमस के बीच हो रही लगातार बिजली कटौती को लेकर अपनी समस्याएं साझा कीं। ग्रामीणों ने बताया कि दिन और रात में कई-कई घंटों तक बिजली नहीं रहती, जिससे नवजात, छोटे बच्चे, बुजुर्ग व बीमारों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पेयजल संकट भी गंभीर होता जा रहा है, क्योंकि पानी की मोटरें बिजली न होने के कारण नहीं चल पातीं।

जन संवाद के दौरान अजय सोनी ने कहा,

“पूरा कौशांबी जिला विद्युत कटौती की समस्या से जूझ रहा है। घाटमपुर, देवखरपुर और मनौरी विद्युत उपकेंद्रों सहित जिले के सभी इलाकों में जनता परेशान है। मैंने पहले भी जनहित में आंदोलन किए हैं, और यदि अब भी विद्युत विभाग की मनमानी बंद नहीं हुई, तो समर्थ किसान पार्टी फिर से निर्णायक आंदोलन करेगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह आंदोलन सिर्फ एक चेतावनी नहीं होगा, बल्कि जनता की आवाज़ को मजबूती से उठाने का अभियान बनेगा। इस मौके पर अनिल यादव, राकेश विश्वकर्मा, पवन पांडेय, बिनोद पटेल, नरेश मौर्य, मानबाबू सोनकर, प्रकाश सरोज सहित दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।जिले में विद्युत व्यवस्था को लेकर यह गूंजता हुआ सवाल बन चुका है – कब मिलेगी निर्बाध बिजली और कब तक जनता यूं ही बेहाल रहेगी?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!