राजस्थान के जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई, सरकारी कर्मचारी हिरासत में, कुछ ही समय पहले पाकिस्तान गया था
सुरक्षा एजेंसियों ने राजस्थान के जैसलमेर में एक सरकारी कर्मचारी को डिटेन किया है। जानकारी के मुताबिक, वह कुछ ही समय पहले बिना बताए पाकिस्तान गया था।
ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तानी सेना और उससे जुड़े आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें घुटनों पर ला दिया है। वहीं, अब सुरक्षा एजेंसियां भारत में भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वालों पर लगातार एक्शन ले रही है। इसी क्रम में सुरक्षा एजेंसियों ने राजस्थान के जैसलमेर में बड़ी कार्रवाई की है। जैसलमेर में एक सरकारी कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है। जैसलमेर से जिस संदिग्ध युवक को डिटेन किया गया है वह कुछ समय पहले पाकिस्तान गया था।
संदिग्ध युवक की सामने आई पहचान
राजस्थान के जैसलमेर में सुरक्षा एजेंसियों ने जिस संदिग्ध युवक को डिटेन किया है वह सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है। वह कुछ समय पहले पाकिस्तान गया था जिसके बाद युवक को शक के आधार पर डिटेन किया गया है। युवक का नाम शकूर खान बताया जा रहा है। आपको बता दें कि जैसलमेर जिले की सीमा पाकिस्तान से लगती है ये सुरक्षा के लिहाज से काफी अहम जिला माना जाता है।
बिना जानकारी दिए पाकिस्तान गया था
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हिरासत में लिया गया संदिग्ध युवक मंगलियों की ढाणी, बड़ोडा गांव के पास रहने वाला है। डिटेन किए गए युवक की JIC हो रही है और सभी जांच एजेंसिया उससे संयुक्त पूछताछ कर रही है। संदिग्ध से पूछताछ के बाद बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों की माने तो शकूर खान सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना जानकारी दिए पाकिस्तान गया था।
घर के पास मिसाइल गिरी थी
जैसलमेर से पकड़े गए शकूर पर शक बहुत ज़्यादा गहरा गया है क्योंकि ये वही शख़्स है जिसके घर के पास मिसाइल गिरी थी और ये ख़ुद खेत में दिखा रहा था। India TV ने इसका इंटरव्यू किया था जब ये खेत और घर में दिखा रहा था और बता रहा था की मिसाइल कब और कैसे गिरी।
पूछताछ की जा रही
शकूर खान जिला रोजगार कार्यालय में वो बाबू के तौर पर कार्य करता है। शकूर पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद का साल 2008 में निजी सचिव के तौर पर भी काम कर चुका है जब वो पोकरण विधायक थे। जानकारी के मुताबिक वह कुछ समय पहले बिना विभागीय अनुमति के पाकिस्तान गया था। भारत-पाकिस्तान में बढ़े तनाव को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां काफी सतर्क हो चुकी है और हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। इस संदिग्ध गतिविधि के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसे डिटेन किया है। शकूर के सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद विभाग को बिना सूचना दिए पाकिस्तान यात्रा करने पर उससे पूछताछ की जा रही है।