Breaking News in Primes

खंडवा जिले के रोशनी थाना के इटवा गांव पहुंचे आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम

आदिवासी महिला के साथ अमानवीय घटना दुष्कर्म कर हत्या की घटना से पीड़ित परिवार से की मुलाकात।  

0 248

खंडवा जिले के रोशनी थाना के इटवा गांव पहुंचे आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम

 

आदिवासी महिला के साथ अमानवीय घटना दुष्कर्म कर हत्या की घटना से पीड़ित परिवार से की मुलाकात।

खंडवा. खंडवा जिले के हरसूद विधान सभा क्षेत्र के रोशनी थाना अंतर्गत ग्राम इटवा में दिनांक 24/05/2025 को आदिवासी महिला के साथ हुये गैंग रेप शारीरिक अंगो के साथ की गई जघन्य बर्बरता के बाद उसे प्राथमिक चिकित्सा ना मिलने से हुई मौत एवं शासकीय एम्बुलेंस उपलब्ध ना होने से उसके मृतक शरीर को जिला चिकित्सालय निजी टवेरा वाहन से लाने की संपूर्ण घटना ने मध्यप्रदेश सरकार की निरंकुश कानून, व्यवस्था एवं चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

मान्यवर मध्यप्रदेश में दिन-प्रतिदिन आदिवासी महिलाओ के साथ बलात्कार जैसे गंभीर अपराध और हत्याओ में बढोतरी हो रही है, जिससे बहुत साफ है कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और अपराधमुक्त समाज की स्थापना करने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है। आदिवासी खालवा अंचल में हुई घिनौने एवं जघन्य अपराध में मानवीय मुल्यो को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

आदिवासी खालवा अंचल के चिकित्सा केन्द्र में एम्बुलेंस का उपलब्ध ना होना स्वास्थ्य विभाग की घोर निष्ठता और लापरवाही को दर्शाता है साथ हर मध्यप्रदेश सरकार की निरंकश कार्यप्रणाली की पोल खोता है।

कांग्रेस आदिवासियो की सुरक्षा और सम्मान के प्रति सजग है।

 

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि खालवा आदिवासी अंचल में आदिवासी महिला के साथ हुई जघन्य हत्या की न्यायिक जांच कराई जावे एवं दोषियो के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये तथा पीडित परिवार को 25,00,000/- रूपये की अनुदान राशि शीघ्र प्रदाय किए जाने के मध्यप्रदेश शासन से आदेश प्रदाय करने के निर्देश देने एवं की कृपा करें एवं मध्यप्रदेश शासन से यह राशि शीघ्र ही आदिवासी पीडित परिवार को दिलवाये जाने एवं पीडित परिवार के एक व्यक्ति को शासकीय नोकरी दिलवाये जाने के आदेश देने की कृपा करने की मांग की

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!