Breaking News in Primes

20करोड़ रुपये से दूर होगा भरवारी नगर का पिछड़ापन, जाने कैसे…

0 167

News By- हिमांशु उपाध्याय/नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशाम्बी: नगर पालिका परिषद भरवारी का शासन में मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत चयन किया है। इसके तहत नगर पालिका को प्रत्येक वर्ष 20 करोड़ रुपये मिलते हैं। इस धनराशि से भरवारी व मूरतगंज में सीसीटीवी कैमरे, बारात घर, बहुउद्देशीय खेल सुविधाएं, पुस्तकालय आदि की व्यवस्था कराई जाएगी,मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना में चयन होने से विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। इस योजना के तहत पालिका को प्रति वर्ष 20 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस धन से सीसीटीवी कैमरे यातायात सिग्नल और सामूहिक भवन जैसे कार्य कराए जाएंगे जिससे शहर को हाईटेक बनाया जा सकेगा और नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

नगर पालिका में विकास कार्यों को अब हौसलों के पंख लगेंगे। भरवारी नगर पालिका का चयन मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना में चयन हो गया है। योजना में चयन के बाद शासन विकास कार्य को धन देता है, उसके अतिरिक्त 20 करोड़ रुपये की धनराशि प्रत्येक वर्ष के लिए मिलेगी। इससे नगर पालिका विभिन्न प्रकार के काम करवा सकेगी। चयन के बाद नगर पालिका में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। भरवारी नगर क्षेत्र में कुल पच्चीस वॉर्ड व सवा लाख की आबादी है। योजना में शामिल होने से पालिका क्षेत्र हाईटेक सुविधाओ से लैस हो जाएगी । नगर पालिका क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने, यातायात के लिए सिग्नल प्रणाली लागू करने, सामूहिक भवन बनाने जैसे तमाम काम पालिका के स्व विवेक पर कराए जा सकेंगे। योजना में चयन के बाद पालिका क्षेत्र को हाईटेक बनाया जा सकेगा और लोगों को सुविधाएं दी जाएंगी। जिससे नगर के बाजार के पिछड़ेपन का दाग छूट जाएगा।

टैक्स वसूली के लिए घर-घर तक ड्योढ़ी नापी। जिसका परिणाम यह रहा है, कि नगर पालिका ने 36 लाख रुपए की वसूली को 63 लाख रुपए के पार कर दिया है। कुल मिलाकर 20% प्रतिशत टैक्स वसूली में बढ़ोत्तरी ने योजना में चयन का मार्ग प्रशस्त किया है।

शासन का धन पालिका की रहेंगी कार्ययोजनाएं, डीएम देंगे सहमति
मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना शासन द्वारा संचालित है। जिसमें चयन के बाद नगर पालिका को अतिरिक्त बजट मिलेगा। इस बजट का उपयोग विकास कार्यों में किया जा सकेगा। इसके लिए नगर पालिका के जिम्मेदार कार्ययोजना बनाएंगे।

नगर अध्यक्ष कविता पासी ने बताया कि शासन ने नगर पालिका का चयन वैश्विक नगरोदय योजना के तहत किया है। योजना के तहत 20 करोड़ मिलेगा,इस धनराशि से नगर में पार्क, चौराहों का सौंदर्याकरण, भरवारी और मूरतगंज में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही नगर पालिका कार्यालय के सामने एक बीघे भूमि में शॉपिंग माल व बारात घर, मंडी समिति भरवारी के सामने स्विमिंग पुल, सड़क निर्माण व डिजिटल लाइब्रेरी बनवाई जाएगी l योजना में शामिल होने का पूरा श्रेय व्यापारियों व गृहकर दाताओं को देते हुए अध्यक्ष ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निकाय ने 63 लाख रुपये टैक्स वसूला था।

ये विकास कार्य होगे..
पालिका स्टेडियम में स्विमिंग पूल, बारात घर, सीसी सड़क, जिम, पार्क, सीसीटीवी कैमरे, ठेका दुकानदारों को स्थाई बाजार, डिजिटल लाइब्रेरी, शॉपिंग कांप्लैक्स, पेयजल आपूर्ती हेतु बाजार में वॉटर कुलर लगाएं जाएंगे सहित अन्य विकास कार्य पूरे किए जाएंगे l

यह तरह योजना में नगर निकायों का होता चयन..
शासन ने नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ टैक्स वसूली को शिखर तक ले जाने के आदेश दिए हैं। 15 प्रतिशत से अधिक की टैक्स वसूली को आधार बनाकर निकायों का चयन और प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। नगर पालिका बीते वित्तीय सत्र में टैक्स वसूली पर निगाह टिकाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!