ग्राम पानवा में बिना अनुमति हूटर बजाने वाले वाहन पर पुलिस ने की कारवाई,तीन हजार का किया जुर्माना
राजू पटेल कसरावद (खरगोन)
बलकवाड़ा थाने की खलटांका चौकी क्षेत्र के ग्राम पानवा में एक सफेद मारुति अर्टिगा कार (नं. MP13ZU1436) द्वारा बिना अनुमति हूटर बजाकर गाँव की गलियों में कई चक्कर लगा रही थी जिससे ग्रामीणों में असुविधा और भय का वातावरण बन गया।
गाड़ी की आवाज़ और हूटर से परेशान होकर जब ग्रामीणों ने वाहन चालक को रोका और हूटर बजाने का कारण पूछा तो चालक द्वारा अभद्र भाषा में जवाब दिया गया,उक्त घटना से आहत ग्रामीणों ने तुरंत खलटांका पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की तत्पर कार्यवाही
प्रशासन की सख्ती और ग्रामीणों की जागरूकता पर चौकी प्रभारी राजेंद्र अवस्या ने तत्काल गाड़ी को रोका। वाहन से अनधिकृत हूटर हटवाया गया और
मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ₹3000 का चालान काटा गया।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि अब ग्रामीण क्षेत्र भी नियमों को लेकर जागरूक हो रहे हैं और प्रशासन भी अनुशासन बनाए रखने के लिए सक्रिय है। ग्रामीणों की जागरूकता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।