Breaking News in Primes

तीन दिन से धधक रही आग बुझाने पृथ्वी लोक पर पहुंचे इन्द्र देव। जल कर खाक हुआ हरा महुए का पेड़, जिम्मेदार कर रहे नजर अंदाज‌।

0 100

तीन दिन से धधक रही आग बुझाने पृथ्वी लोक पर पहुंचे इन्द्र देव।

 

जल कर खाक हुआ हरा महुए का पेड़, जिम्मेदार कर रहे नजर अंदाज‌।

 

जागरूक और प्रभावशील लोगों के द्वारा ही लगाई जा रही नरवाई में आग?

 

सीधी/मझौली

मामला जिले के मझौली नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 श्री बालाजी स्कूल व शीलू शगुन पैलेस के बगल का है जहां तीन दिन से महुआ के पेड़ में धधक रही आग जिसे जिम्मेदारों नाम चार की औपचारिकता पूर्ण कर नजर अंदाज कर रखा गया था यहां तक की मीडिया के द्वारा सूचित करने पर भी ना तो आग बुझाने की जरूरत समझी गई ना ही कार्यवाही की इस धधकती आग को बुझाने स्वयं इंद्रदेव को आना पड़ा। जहां 23 मई की साम हुई बारिश से आग बुझी तथा लोगों ने राहत की साश ली।

 

बता दे की पूर्व नगर परिषद अध्यक्षा रूबी विदेश सिंह के परिवार के खेत में शायद नरवाई जलाने के लिए आग लगाई गई थी जो सड़क के किनारे लगे हरे महए की झाड़ में आग पकड़ ली। जो तीन दिनों से लगातार धड़क रही थी। जिसकी जानकारी गुरुवार 22 मई को प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी फीडर कदर कर्मचारी अमित सिंह को दी गई लेकिन उनके द्वारा महुआ के पेड़ में लगी आग बुझाने की कोई कवायत नहीं की गई।धधक रही आग से अगल-बगल के लोग भयभीत हो रहे थे शायद इन्हीं लोगों की अंतरात्मा की पुकार सुन सुरक्षा करने स्वयं 23 मई शुक्रवार को साम के समय इन्द्र देव पहुंच आग बुझा भयभीत लोगों को राहत पहुंचाए।तब तक महुए का बड़ा हरा बृक्ष जल कर खाक हो चुका था।

 

*सीएमओ का गैर जिम्मेदाराना जवाब*

 

तीन दिन धधक रही इस आग की जानकारी देते हुए मीडिया द्वारा प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद मझौली अमित सिंह (फीडर कैडर कर्मचारी) से आग बुझाने व कार्यवाही की जानकारी चाही गई तो उनके द्वारा फायर वाहन का आग बुझाते हुए एक फोटो भेज कहा गया कि मंगलवार को आग बुझाने फायर वाहन गया था। लेकिन बुधवार, गुरुवार को भी जल रही आग की जानकारी देने पर उसे बुझाने के लिए कोई कवायत नहीं की गई कार्यवाही के संबंध में पूछे जाने पर कहा गया है कि नरवाई जलाने वालों पर एसडीएम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। एसडीएम को सूचना देने के संबंध में जब पूछा गया तो अभी तक है कोई जवाब नहीं आया है। संपूर्ण स्थिति व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज कर अवगत कराते हुए जवाब चाहा गया है।

 

*नरवाई जलाने वालों पर कार्यवाही के है निर्देश?*

 

नरवाई जलाने से लगातार हो रही आगजली घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर सीधी स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा नरवाई ना जलाने किसानों एवं लोगों से अपील करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं लेकिन उनके निर्देशों का ना तो किसान पालन कर रहे हैं ना ही अधिकारी कर्मचारी जिससे लगातार आग जली की घटनाएं घटित हो रही है। अब देखना होगा खबर प्रशासन के बाद आग लगाने पर रोक के लिए एवं कार्यवाही की क्या कुछ कवायत की जावेगी?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!