Breaking News in Primes

प्रजीत, गोलू, शेखर, अबरार, नेमी, कौन है जुआंफड़ का बॉस ?

किसका मिल रहा संरक्षण और कौन संभाल रहा क्या जिम्मेदारी ?

0 55

प्रजीत, गोलू, शेखर, अबरार, नेमी, कौन है जुआंफड़ का बॉस ?

 

किसका मिल रहा संरक्षण और कौन संभाल रहा क्या जिम्मेदारी ?

 

मनीष कुमार

8109571743

पांढुरना । जिलें में बंदूक की नोंक पर संचालित हो रहे जुआंघर की जानकारी पुलिस प्रशासन को होने के बाद भी कार्यवाही करने के नाम पर मुंह दिखाई कोई इस नए नवेले जिलें में पदस्थ अधिकारियों से सीखें किस प्रकार जनता को गुमराह कर क्षेत्र का भविष्य अंधकार में डाला जा सकता है ? क्योंकि सौंसर थाना क्षेत्र सहित रामाकोना में चल रहे जुआं जैसे गोरख धंधे को प्रोत्साहन दिया जा रहा है । जबकि प्राईम संदेश के सूत्रों की माने तो क्षेत्रीय राजनेताओं ने इन जुआं चलने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को संरक्षण दे रखा है, ताकि समय समय पर राजनेताओं की सेवा होते रहे और जुआंफड़ में 52 पत्ती चलने वाले लोग मेवा खाते रहे वही ग्रामीण गोरख धंधे में डूबे रहे । क्या इसी कारण क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है ।

 

 

ये है जुआं किंग के बॉस

 

प्राईम संदेश के सूत्रों ने बताया कि जमाई का गोलू और इकलेहरा का नेमी, परसिया का अबरार, शेखर सहित प्रजीत मुख्य बॉस की भूमिका निभा रहा है । रमाकोना से कुछ ही दूर पर अमला के करीब जोगनी खापा में करोड़ का चल रहा जुआ व्यापार जिसमें पार्किंग की व्यवस्था में लड़कों की टीम और बैठने के लिए गद्दे की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें आसपास के क्षेत्र से अच्छे रसूखदार अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं जहां पर आने वाले खिलाड़ी बैतूल, मुलताई, दुनावा, सौसर और पांढुरना, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित आसपास के क्षेत्र से कई लोग इकट्ठा हो रहे पार्किंग में हर रोज शाम को 50 से ऊपर गाड़ियां खड़ी होती है जिसमें हर एक गाड़ी में दो रसूखदार अपनी किस्मत को आजमा आते हैं एक बार में एक रसूखदार अपनी किस्मत को दो-दो लाख रुपए दाव से आजमाता है इसमें शामिल स्थानीय लोग अच्छी खासी प्रशासन पर पकड़ रखते हैं प्रशासन को भी इसकी जानकारी पूर्ण रूप से लेकिन लोलीपॉप के आगे सभी की बोलती बंद है, इसमें गाड़ियों से लोगों को लाने की जिम्मेदारी गोलू एवं शेखर के द्वारा संभाला जा रहा है वही अबरार पैसों की देखरेख करता है इसमें प्रजीत मुख्य रूप से बोस की भूमिका निभाने वाले की सूची में माना सूत्रों द्वारा बताया जा रहा । अब देखना होगा कि इतने बड़े जुआं घर पर कौन अधिकारी नेता कार्यवाही के लिए जहमत उठाते है ।

 

 

अगले अंक में देखिए ।

 

लाखों करोड़ों के चलते जुएं में किसको किसको पहुंच रहा हिस्सा ?

 

किसके इशारे पर जुआंघर बना पांढुरना प्रशासन का आंख का तारा ?

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!