Breaking News in Primes

नानपुर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0 59

नानपुर में एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

नानपुर/आलीराजपुर

नानपुर बुधवार रात्रि राठोड़ धर्मशाला में पहलगाम में निर्दोष व्यक्तियों की हत्या एवं हमारे वीर शहीद जवानों को गरिमामय श्रद्धांजलि का आयोजन प्रेस क्लब के द्वारा हुआ. कार्यक्रम के प्रथम चरण में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर अतिथियो व संगीत प्रेमियों द्वारा काव्य पाठ व राष्ट्रीयता से ओत प्रोत गीत गजल से श्रदासुमन अर्पित कि गई। श्रदा सुमन के पश्चात कार्यक्रम को रेखांकित करते हुए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद वाणी ने कहा की पड़ोसी मुल्क ने जिस प्रकार निहत्थे पर्यटकों पर जो कायराना हरकत की जिसके कारण 26 व्यक्तियों की निर्मम हत्त्या की गई।उन आंतकियो के ठिकानो सहित उनके परिवार को ख़त्म करने मे भारतीय सेना ने कोई कोर कसर नही छोड़ी। उन सभी वीर जंवानो सहित पहलगाव अटेक मे शहीद व्यक्तियों को प्रेस क्लब नानपुर द्वारा भाव पूर्ण श्रदा सुमन अर्पित करता है।

साथ ही दूसरे चरण में भावांजलि स्वरूप इंदौर,अलीराजपुर ,व् जोबट के कलाकारों द्वारा संगीतमय गीतों, गजलों, कविता ,शेर शायरी के द्वारा प्रस्तुति प्रदान कर उनकी स्मृति को नमन किया इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जोबट एसडीओपी नीरज नामदेव, जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष यतिंद्र सोलंकी,प्रेस क्लब पूर्व अध्यक्ष राकेश तंवर,वरिष्ठ पत्रकार कवि अशोकओझा

,शफाकत दाऊदी,सिरज भाई पठान,डॉ रामेश्वर गुप्ता

पत्रकार संघ अध्यक्ष गजानद माली,बंसीभाई, राठौड़,डॉ रजनीकांत वाणी, अब्दुल अजीज शेख राकेश भारती,शरद क्षीरसागर,राकेश प्रजापत,अंकुश राठौड़,कुलदीप राठौड़,मोहन पाटीदार,प्रेस क्लब सरक्षक जितेन्द प्रसाद वाणी ,प्रेस क्लब सचिव विवेक गुप्ता,प्रेस क्लब उपाध्यक्ष देवेंद्र सोनी, थाना प्रभारी मुकेश कनासिया,डिंपू राठौड़,राकेश प्रजापत इंदौर के प्रसिद्ध गायक कलाकार मनोज अनन्त, गायक जितेंद्र तंवर ,गायक गीरिश भटनागर आलीराजपुर,कवि फिरोज सागर,भजन गायक राजेंद्र कोदे,व आमंत्रित कलाकारों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्या अर्पण कर शानदार प्रस्तुति के साथ देर रात्रि तक कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदीप क्षीरसागर व जितेंद्र प्रसाद वाणी ने किया वहीं आभार व्यक्त प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश राठौड़ ने माना। इस कार्यक्रम में सैकड़ों संख्या में नगर व आसपास क्षेत्र से पधारे श्रोताओं ने शहीदों को नमन कर कार्यक्रम मे सम्मिलित हुए।

पुलिस प्रशासन का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!