Breaking News in Primes

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह- भरवारी मे आकर्ष का केंद्र बने 3फिट के दूल्हा और दुल्हन

0 122

News By- हिमांशु उपाध्याय / नितिन केसरवानी

भरवारी/कौशाम्बी: शादी समारोह में एक तीन फीट के युवक और ढाई फीट की युवती की भी शादी का रजिस्ट्रेशन किया गया है,युवक जितेंद्र पटेल मुंबई में फ्रूट का काम करता है,वह मुंबई से बुधवार को प्लेन से कौशाम्बी शादी करने आया है, तीन फीट यह युवक जितेंद्र पटेल प्रतापगढ़ जनपद का रहने वाला है,वही ढाई फीट की युवती हीरामणि पटेल नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र की रहने वाली है। दोनो के परिजन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी के लिए आए हुए है। दूल्हे के बड़े भाई राजेंद्र ने बताया कि वह और उसका भाई  मुंबई में रहकर फ्रूट का काम करते है,कुछ दिनों पहले एक डलिया बेचने वाला व्यक्ति हमारे गांव आया हुआ था और उसी दौरान बात बात में चर्चा हुई और एक ऐसी ही छोटे कद की लड़की के बारे में उन्होंने बताया,जिसके बाद हम लोग लड़की के परिजन से बात किए और मुलाकात कर आपस में संबंध तय कर दिए।

लड़की वालो ने कहा कि हमारे पास इतना व्यवस्था नहीं है कि हम शादी अच्छे से कर सके,जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी का प्रस्ताव दिया,जिसे हम लोगों में स्वीकार कर लिया,और तत्काल जितेंद्र को उसकी शादी तय होने के बारे में बताया और तत्काल फ्लाइट का टिकट कर उसे बुधवार को बुला लिया गया, जितेंद्र मुंबई से फ्लाइट पकड़कर लखनऊ आया और उसके बाद घर पहुंचा जिसके बाद आज हम लोग जितेंद्र की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम ने संपन्न करा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!