Breaking News in Primes

जिले भर में धूमधाम से मनाई जाएगी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती

0 15

नितिन केसरवानी

*शेफर्ड टाइगर फोर्स के बैनर तले मूरतगंज बाजार से भरवारी के विभिन्न मोहल्लों में निकाली जाएगी शोभा यात्रा*

*भरवारी कौशाम्बी* नगर पालिका परिषद मंझनपुर के संत गाडगे नगर में बुधवार को शेफर्ड टाइगर फोर्स की बैठक हुई। इसमें 31 मई को पुण्य श्लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती भव्य तरीके से जिले भर में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील पाल ने की

जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील पाल ने बताया कि 31 मई को माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मूरतगंज बाजार में एसबीआई बैंक के पास मनाई जाएगी। इसके बाद नगर पालिका परिषद भरवारी के विभिन्न मोहल्लो में भव्य एवं विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होलकर ने सनातन धर्म के लिए कार्य किया। उन्होंने सनातन संस्कृति को बचाने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। मुख्य वक्ता जिला संयोजक बच्चन पाल ने कहा कि संगठन द्वारा महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती भव्य तरीके से 31 मई को जिले भर में मनाई जाएगी।प्रदेश प्रवक्ता उमेश पाल,श्याम सिंह पाल ने कहा कि माता रानी अहिल्याबाई होल्कर ने विषम परिस्थितियों में भी अपना साहस एवं राष्ट्र प्रेम कम नहीं होने दिया। वह आज भी नारी समाज की प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं। बैठक में डॉ. दिनेश पाल, पत्रकार राजकमल पाल, एड सचिन पाल, लालता प्रसाद, विजय पाल,धर्मेंद्र पाल मानसिंह पाल, रघुवीर पाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!