Breaking News in Primes

Haryana: 144 देशों की यात्रा, पाकिस्तान भी गया… यूट्यूबर ज्योति के साथ फोटो, कौन है नवांकुर चौधरी?

0 24

Haryana: 144 देशों की यात्रा, पाकिस्तान भी गया… यूट्यूबर ज्योति के साथ फोटो, कौन है नवांकुर चौधरी?

 

हरियाणा के बहादुरगढ़ के नवांकुर चौधरी सूर्खियों में आ गए हैं। क्योंकि नवांकुर चौधरी भी कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब यात्री डॉक्टर यानी नवांकुर चौधरी सुर्खियों में है। रोहतक के गांव करोंथा के नवांकुर का लिंक बहादुरगढ़ से भी जुड़ रहा है। आमतौर पर विदेशों तथा दूसरे शहर में घूमने वाले नवांकुर का एक घर यहां सेक्टर 9 में है। पुलिस भी दिनभर उसकी रिहायश सहित तमाम जानकारी जुटाने के प्रयास करती रही।

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा सहित कुछ अन्य इन्फलुएंसर गिरफ्तार किए हैं। हाल ही में नया नाम नवांकुर का चर्चाओं में आ रहा है। दरअसल, नवांकुर 144 से अधिक देशों में यात्रा कर चुका है। वह पाकिस्तान भी गया है। आरोपी ज्योति के साथ भी उसकी कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोगों द्वारा उसको खूब ट्रोल किया जा रहा है।

 

हालांकि नवांकुर ने भी एक वीडियो जारी कर तमाम आरोपों का खंडन किया है। नवांकुर का कहना है कि वह फिलहाल आयरलैंड में है और उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। जब भी इंडिया आउंगा तो जांच के लिए तैयार हूं। कुछ गलत हुआ तो बेशक पकड़कर जेल में डाल देना। बहरहाल, असल हकीकत तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। फिलहाल उसका नाम सुर्खियों में है। नवांकुर चौधरी ने सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रायल को दुर्भावनापूर्ण करार दिया और भरोसा जताया कि सच्चाई जल्द ही सबके सामने आ जाएगी।

 

वीडियो शेयर कर कहा- मैं एक बार पाकिस्तान गया हूं

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में नवांकुर चौधरी ने कहा कि भाई, मैं पाकिस्तान सिर्फ एक बार गया हूं। मीडिया और लोग ऐसे दिखा रहे हैं जैसे मैं बार-बार जाता हूं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे 197 देशों की यात्रा करने के मिशन पर हैं। पाकिस्तान की यात्रा इसी मिशन का हिस्सा थी। मैं एक ट्रैवलर हूं, मेरे इंस्टाग्राम बायो में भी लिखा है कि मैं अब तक 144 देशों की यात्रा कर चुका हूं। मैं एक गौरवशाली भारतीय हूं। चौधरी ने यह भी कहा कि उनके कई रिश्तेदार भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं और वह खुद भारत से गहरा जुड़ाव रखते हैं। पाकिस्तान जाने से पहले मैं पहले ही 135 या 137 देश घूम चुका था।

 

एमबीबीएस डॉक्टर है नवांकुर चौधरी

बता दें कि नवांकुर चौधरी एमबीबीएस डॉक्टर है। वर्ष 2015 में मद्रास मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की थी। उसे शुरु से ही यात्रा करने का शौक रहा है। अपने इस शौक को पूरा करने के लिए उसने डॉक्टरी छोड़ी। फिर यूट्यूब पर यात्री डॉक्टर के नाम से चैनल बनाया। अब ट्रैव्लर व्लॉगर के रूप में उसकी विशेष पहचान है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेफार्म पर उसके काफी सब्सक्राइबर व फॉलोअर हैं।

 

क्या बोले पिता

नवांकुर के पिता नवीन धनखड़ ने कहा कि वे दिल्ली के सुल्तानपुरी में एसबीआई में ब्रांच मैनेजर है। उनके दो बेटे है। दूसरा भी डॉक्टर है। नवांकुर किसी तरह का पाकिस्तान का जासूस नही है। वह एक कार्यक्रम में पाकिस्तान गया था और वह अब तक 144 देशों में घूम चुका है। उसे घूमने का शौक है। 26 अप्रैल को वह आयरलैंड गया था। उनसे सोमवार की शाम भी बात हुई है। वह जब भारत लौटेगा तो पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है।

 

क्या कहती है पुलिस

बहादुरगढ़ के डीएसपी मयंक मिश्रा का कहना है कि उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन अभी पाकिस्तान का जासूस होने जैसी कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल उसका परिवार बहादुरगढ़ के सेक्टर 9 में रहता है और वह अभी विदेश में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!