Breaking News in Primes

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुये 05 अभियुक्त थाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा गिरफ्तार

0 18

News By-नितिन केसरवानी

कब्जे से 52 अदद  ताश के पत्ते , 2860/- रूपये मालफड़ व 1860/- रूपये  जामा तलाशी के बरामद

पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगिंदर कुमार एवं अपर पुलिस आयुक्त प्रयागराज डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती के निर्देश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त धूमनगंज अजेंद्र कुमार के पर्यवेक्षण  में थानाध्यक्ष पुरामुफ्ती मनोज कुमार सिंह के  कुशल नेतृत्व मेंथाना पूरामुफ्ती पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.05.2025 को मुखबिर की सूचना पर 05 अभियुक्तों 1.लवकुश पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 2.राहुल कुमार पुत्र शिवलाल निवासी मन्दरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज

3.अजय कुमार पुत्र राम नरेश निवासी मन्दरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 4.मनीष सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी मनौरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 5.शैलेश कुमार पुत्र स्व0 पुजारीलाल निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को हैदरगंज नाला रोड के पास पेड़ के नीचे थाना क्षेत्र पूरामुफ्ती से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 52 अदद  ताश के पत्ते , 2860/- रूपये मालफड़ व 1860/- रूपये  जामा तलाशी के बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-87/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण

1.लवकुश पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 18 वर्ष ।

2.राहुल कुमार पुत्र शिवलाल निवासी मन्दरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 24 वर्ष  ।

3.अजय कुमार पुत्र राम नरेश निवासी मन्दरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 26 वर्ष ।

4.मनीष सिंह पुत्र लल्लू सिंह निवासी मनौरी थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 30 वर्ष ।

5.शैलेश कुमार पुत्र स्व0 पुजारीलाल निवासी बिहका उर्फ पूरामुफ्ती थाना पूरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 24 वर्ष ।

*पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0सं0-87/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम थाना पूरामुफ्ती कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण

  1. 2860/- रूपये मालफड़ व 1860/- रूपये जामा तलाशी
  2. 52 अदद ताश पत्ते बरामद
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!