Breaking News in Primes

वंदना बंसल ने मांगी सुरक्षा, फरार शूटर से जताया जान का खतरा

0 14

News By-नितिन केसरवानी

प्रयागराज: जीवन ज्योति अस्पताल के निदेशक डॉ. एके बंसल की हत्या के मामले में शामिल फरार चल रहे शूटर से डॉक्टर वंदना बंसल और उनके बेटे को जान का खतरा है

डॉ. वंदना ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई।

12 जनवरी 2017 की शाम को डॉ. एके बंसल की उनके ही अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद उनकी पत्नी डॉ. वंदना बंसल ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। करीब साढ़े चार साल बाद इस हत्याकांड का पर्दाफाश एसटीएफ ने किया था, जिसमें बिहार के शिक्षा माफिया आलोक सिन्हा को मुख्य साजिशकर्ता बताया गया। आरोप है कि आलोक सिन्हा ने प्रतापगढ़ के शूटरों को 70 लाख रुपये की सुपारी देकर इस वारदात को अंजाम दिलवाया।

हत्याकांड में अब तक पूर्व ब्लॉक प्रमुख दिलीप मिश्रा, शूटर अख्तर कटरा, शोएब, अबरार मुल्ला और साजिशकर्ता आलोक सिन्हा को आरोपी बनाया जा चुका है। वहीं, प्रतापगढ़ निवासी मो. जैद उर्फ मकसूद, जो कि इस हत्या में

शामिल तीन शूटरों में से एक हैं, अब तक फरार हैं। कीडगंज पुलिस ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है।

डॉ. वंदना बंसल को बीते कुछ समय में कई बार धमकी भरे पत्र भी मिले हैं, लेकिन इन पत्रों के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा अभी तक नहीं हो सका है। फरार शूटर की गिरफ्तारी न होने से बंसल परिवार की चिंता और दहशत लगातार बनी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!