Breaking News in Primes

कौशाम्बी में 16 मई को लगेगा मेगा ऋण कैंप, युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार का सुनहरा अवसर

0 11

News By- हिमांशु उपाध्याय

कौशाम्बी: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत जिले के तीनों तहसीलों मंझनपुर, सिराथू और चायल में दिनांक 16 मई को एक मेगा ऋण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 बजे तक तहसील सभागारों में किया जाएगा।

यह जानकारी जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त श्री के.के. अमर ने दी। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना और उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है। अभियान को मिशन मोड में चलाया जा रहा है और वित्तीय वर्ष 2025-26 में निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति का प्रयास किया जा रहा है।

तीनों तहसीलों के लिए विशेष व्यवस्थाएं

मंझनपुर तहसील में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका मंझनपुर एवं उपायुक्त उद्योग को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

सिराथू तहसील में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सिराथू तथा श्री संदीप कुमार निर्मल, सहायक प्रबंधक को जिम्मेदारी सौंपी गई है

चायल तहसील में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत चायल, नगर पंचायत चरवा तथा श्री अनिकेत अग्निहोत्री, सहायक सांख्यकीय अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

प्रत्येक तहसील में बैंक अधिकारी, उद्यमी मित्र और अन्य संबंधित अधिकारी कैंप में उपस्थित रहकर ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाएंगे।

युवाओं से अपील

जो भी आवेदक इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, वे निर्धारित समय पर संबंधित तहसील मुख्यालय में उपस्थित होकर अपने ऋण स्वीकृति और वितरण की प्रक्रिया पूर्ण करें। यह आयोजन जिले के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह कैंप न केवल युवाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें स्वरोजगार की दिशा में सशक्त बनाकर जिले के विकास को भी गति देगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!